National Task Force Demand for Stray Dogs: कांग्रेस नेता कार्ति पी. चिदंबरम ने मंगलवार (24 अक्टूबर) को आवारा कुत्तों के मसले से जल्द से जल्द निपटने के लिए एक नेशनल टास्क फोर्स बनाने पर जोर दिया है. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर किए गए एक पोस्ट में कार्ति ने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए एक नैतिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण की आवश्यकता है. उन्होंने ये बातें वाघ बकरी चाय के मालिक की मौत के बाद कही हैं.
बता दें कि वाघ बकरी चाय के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई का सोमवार (23 अक्टूबर) को 49 साल की उम्र में ब्रेन हैमरेज से अस्पताल में निधन हो गया था. सैर के दौरान आवारा कुत्तों ने उन पर हमला किया था, उनसे बचने के लिए भागने के दौरान वह गिर गए थे और सिर पर चोट लगी थी.
क्या कहा है कार्ति चिदंबरम ने
कार्ति ने पीएमओ इंडिया को टैग करते हुए एक्स पर लिखा, “हमें #StrayDogs मुद्दे से तुरंत निपटने के लिए एक राष्ट्रीय टास्क फोर्स और एक नैतिक एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण की आवश्यकता है. इस समस्या के निपटारे के लिए लोकल प्रशासनिक अधिकारियों से अपेक्षा करना व्यर्थ है."
कुत्तों से बचने के दौरान गिरने से लगी थी चोट
वाघ बकरी कंपनी के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया था कि पराग देसाई के मस्तिष्क में गंभीर चोटें आईं थीं. शाम को सैर के दौरान आवारा कुत्तों के झुंड ने पीछे से उन पर हमला किया था. कुत्तों से बचने के लिए दौड़ने के दौरान वह गिर गए थे और सिर में चोट लगी थी.
नहीं मिला था कुत्तों के काटने के निशान
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, जिस निजी अस्पताल में 15 अक्टूबर की शाम को गिरने के तुरंत बाद देसाई को भर्ती कराया गया था, उसने कहा कि उनके शरीर पर कुत्ते के काटने का कोई निशान नहीं पाया गया है. पुलिस ने बताया कि शहर की सरखेज थाना पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. आगे की जांच चल रही है. पराग देसाई वाघ बकरी चाय समूह के प्रबंध निदेशक रसेश देसाई के बेटे थे. उन्होंने अपनी मेहनत से कंपनी का कारोबार दुनियाभर में फैला दिया था.
ये भी पढ़ें