कुत्ते ने घेरा और फिर...वाघ बकरी टी ग्रुप के मालिक पराग देसाई का आखिर कैसे हुआ निधन? अस्पताल ने जारी किया बयान
Parag Desai Death: वाघ बकरी टी ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पराग देसाई के साथ 15 अक्टूबर को आखिऱ क्या हुआ था कि उनका इलाज के दौरान निधन हो गया.
Parag Desai Death: वाघ बकरी टी ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और मालिक पराग देसाई का गुजरात के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया है. देसाई 15 अक्टूबर की शाम को अपने आवास के बाहर टहलते समय एक कठोर सतह पर गिर गए थे. उनके सिर में गंभीर चोट आई थी.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने देसाई के परिवार के करीबी और कंपनी के एक अधिकारी के हवाले से, ‘‘देसाई को गिरने के बाद ब्रेन हैमरेज हुआ. वे बेहोश हो गए. उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद वहां से उन्हें दूसरे अस्पताल में ले जाया गया जहां उनकी ब्रेन की सर्जरी की गई. रविवार (22 अक्टूबर) शाम करीब सात बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.’’
आखिर 15 अक्टूबर की शाम को क्या हुआ था?
पीटीआई से एक अन्य अधिकारी ने बताया कि शाम की सैर के दौरान कुत्तों से बचने की कोशिश करते समय देसाई गिर गए थे. देसाई अहमदाबाद स्थित चाय समूह के बोर्ड के दो कार्यकारी निदेशकों में से एक थे. दूसरे एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पारस देसाई हैं.
अहमदाबाद के शैल्बी अस्पताल ने प्रेस नोट जारी कर कहा, '' मरीज (पराग देसाई) को इमरजेंसी डिपार्टमेंट में करीब शाम को 6 बजे लाया गया था. वह बेहोश थे. हमें बताया गया कि कुत्तों के पीछा किए जाने के बाद मरीज गिर गया था, लेकिन हमें कुत्ते के काटने के निशान नहीं मिले. सीटी स्कैन में एक्यूट सबड्यूरल हेमाटोमा था. हाल में हमें कुत्ते के काटने या आवारा जानवरों के कारण होने वाले बहुत सारे मामले मिले हैं.''
Wagh Bakri owner Parag Desai dies of brain haemorrhage.
— ANI (@ANI) October 23, 2023
Shalby Hospitals Ahmedabad in a Press Note says "The patient was brought to the emergency department around 6 pm. He was unconscious and not responding. It was stated that the patient fell down after being chased by dogs… pic.twitter.com/sMjKA92auX
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य शक्तिसिंह गोहिल ने पराग देसाई के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘‘ बेहद दुखद खबर. वाघ बकरी टी के निदेशक पराग देसाई का निधन. गिरने के बाद उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ था. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.’’
Very sad news coming in. Parag Desai, Director and owner Wagh Bakri Tea passed away. He had a brain haemorrhage following a fall.
— Shaktisinh Gohil MP (@shaktisinhgohil) October 22, 2023
May his soul rest in peace. My condolences to the entire Wagh Bakri family across India. pic.twitter.com/Md0xLppL2X
पराग देसाई कौन हैं?
पराग देसाई मैनेजिंग डायरेक्टर रसेश देसाई के बेटे हैं. उन्होंने अमेरिका की लॉन्ग आइलैंड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया था. उन्होंने ग्रुप के लिए बिक्री, विपणन और निर्यात विभागों का नेतृत्व किया. उन्हें चाय के स्वाद की बेहतरीन समझ थी.
ये भी पढ़ें- Wagh Bakri Tea Owner Death: वाघ बकरी चाय के मालिक पराग देसाई का निधन, स्ट्रीट डॉग्स ने किया था अटैक