देश में बजट स्मार्टफोन का मार्केट शेयर काफी है. ऐसे में कई स्मार्टफोन कंपनियों ने अच्छे स्मार्टफोन मार्केट में उतार रखे हैं. इन फोन्स के बीच जबरदस्त कंपीटिशन चल रहा है. कंपनियां इनमें अच्छे कैमरे, बैटरी और फास्ट प्रोसेसर दे रही हैं. आइए, जानते हैं कि 10,000 रुपये से कम कीमत वाले ऐसे ही बजट स्मार्टफोन्स के बारे में.


1- Realme Narzo 10A


यह फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है. 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट का मूल्य 8,999 रुपये है जबकि 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. यह डुअल सिम के साथ एंड्रॉयड 10 पर आधारित रियलमी यूआई पर काम करता है. साथ ही इसमें 6.5 इंच का एचडी वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले भी है. इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा है. सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा भी है. कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ यह सो ब्लू और सो वाइट कलर ऑप्शन में आया है.


2- Xiaomi Redmi 8A Dual


यह स्मार्टफोन भी दो वेरिएंट में उपलब्ध है. इसका 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है जबकि 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वाला फोन 7,999 रुपये का है. यह फोन 6.22 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 5,000 MAH की बैटरी दी गई है जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी है. यह डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी 2 मेगापिक्सल का है.


3- Redmi Note 7


इस फोन की स्टार्टिंग प्राइस 8,999 रुपये है. यह 3 जीबी रैम, 32जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के ऑप्शन में आ रहा है. इसमें 6.3 इंच की फुल एचडी + स्क्रीन है. यह क्वॉलकॉम 660 प्रोसेसर से पावर्ड है. इसमें 4,000 mAh की बैटरी है और इसके के स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे हैं. सेल्फी के लिए13 मेगापिक्सल का कैमरा भी है.


4- Vivo U10


इस स्मार्टफोन की कीमत 9,990 रुपये है. इसमें एचडी+ IPS 6.35 का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 81.91 प्रतिशत है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. 13 मेगापिक्सल का सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट शॉट्स है. 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है. इसमें 5000 की बैटरी है, जो कि 18 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.


5- Samsung Galaxy M30


सैमसंग के इस फोन की कीमत 9,649 रुपये है. इसमें इन्फिनिटी यू डिजाइन वाली 6.38 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है. यह वाटरड्रॉरप नॉच के साथ आता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है.प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल, सेकंडरी 5 और थर्ड 5 मेगापिक्सल का है. इसमें ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर और 5,000 mAh की बैटरी दी गई है.


यह भी पढ़ें-


अब आधार कार्ड की अपडेट हिस्ट्री ऑनलाइन पता करना हुआ आसान, जानिए ये है तरीका


अब अपने आप डिलीट हो जाएंगे मैसेज, WhatsApp लेकर आ रहा ये खास फीचर