Amit Shah In Rajasthan: '2024 में मोदी जी को पीएम बनाना है', राजस्थान में अमित शाह ने लगवाए नारे, कहा- '...तो गहलोत जी नाराज हो जाएंगे
राजस्थान के गंगानगर सिटी में 'सहकार किसान सम्मेलन' में बोलते हुए गृह मंत्री अमित शाह गहलोत सरकार पर बरसे.
Amit Shah On Red Diary: केंद्रीय गृह मंत्री अमित ने गंगापुर सिटी के एक संबोधन में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा और 2024 के चुनाव को लेकर नारे भी लगवाए. IFFCO की ओर से आयोजित 'सहकार किसान सम्मेलन' में उन्होंने लोगों से कहा कि 2024 में मोदी जी को पीएम बनाना चाहते हैं या नहीं?
गृह मंत्री बोले कि किसानों ने कहा है कि राजस्थान में बिजली नहीं मिलती है. इसके साथ ही अशोक गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि घर में कोई भी डायरी हो, मगर उसका रंग लाल मत रखना, गहलोत जी नाराज हो जाएंगे. लाल डायरी के बारे में उन्होंने कहा, "आजकल राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत लाल डायरी से बहुत डरते हैं, लेकिन वह क्यों डरते हैं? लाल डायरी के अंदर काले कारनामे छुपे हुए हैं. लाल डायरी में करोड़ों के भ्रष्टाचार का ब्यौरा है.
दो-दो हाथ कर लें गहलोत: शाह
अमित शाह ने कहा कि अगर अशोक गहलोत में दम है तो इस्तीफा देकर चुनाव में उतरें और दो-दो हाथ कर लें. 'सहकार किसान सम्मेलन' में बोलते हुए अमित शाह ने हाल ही में चंद्रमा पर लैंड हुए चंद्रयान-3 का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ''पीएम मोदी ने हमारे अंतरिक्ष मिशन को नई गति और ऊर्जा दी हैं. आज मैं नारे लगाने वालों से कहना चाहता हूं कि अगर उन्होंने नारे लगाने के बजाय चंद्रयान को आगे बढ़ाया होता तो नारे लगाने की नौबत नहीं आती.''
दरअसल कार्यक्रम की शुरुआत में ही कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे थे. इस पर अमित शाह ने कहा कि गहलोत साहब ने कुछ लोग भेजे हैं, कुछ देर अपना कार्यक्रम करने के बाद लौट जाएंगे, उनके नारे लगाने दीजिए, कोई वहां न जाए. वे थककर अपने आप लौट जाएंगे.
ये भी पढ़ें: लश्कर-ए-तैयबा ने तीन आतंकवादियों को सरकारी काम में दखल डालने का दिया था टास्क, सेना ने धर दबोचा