Jammu-Kashmir : उग्रवादी बनना चाहता था, नेशनल कॉन्फ्रेंस का ये विधायक, बताया कैसे बदल गया मन
Kaiser Jamshed Lone: नेकां विधायक कैसर जमशेद लोन ने किशोरावस्था में सैन्य प्रताड़ना के बाद उग्रवादी बनने का विचार बताया, लेकिन वरिष्ठ अधिकारी की फटकार से उनका विश्वास बहाल हुआ.
विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान लोन ने कहा कि इस घटना के बाद एक सीनियर सैन्य अधिकारी ने उनसे व्यक्तिगत बातचीत की और उस दौरान उनके साथ हुए दुर्व्यवहार को गंभीरता से लिया. उन्होंने कनिष्ठ अधिकारी को सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई, जिससे लोन को विश्वास हुआ कि यहां सभी अधिकारी एक जैसे नहीं होते और समस्याओं का समाधान बातचीत से संभव है.
एक सीनियर आधिकरी ने पूछा "जीवन में क्या बनना चाहते हो"
लोलाब क्षेत्र के विधायक लोन ने बताया कि एक वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर आए और उनसे बात की. एनसी के नेता ने कहा, ‘‘उन्होंने मुझसे पूछा ‘तुम जीवन में क्या बनना चाहते हो?' मैंने उनसे कहा कि मैं एक उग्रवादी बनना चाहता हूं. उन्होंने मुझसे इसका कारण पूछा और मैंने उन्हें अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया.
32 युवा में से 27 ने चुना उग्रवादी बनने का रास्ता
लोन ने आगे बताया कि उस समय उनके साथ पूछताछ के लिए 32 अन्य युवाओं को भी बुलाया गया था, जिनमें से 27 ने बाद में उग्रवाद का रास्ता अपना लिया. यह घटनाक्रम जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और स्थानीय युवाओं के बीच बढ़ती दूरी और उसके प्रभाव को रेखांकित करता है जहां किसी अधिकारी का संवेदनशील रवैया भी बदलाव का बड़ा कारण बन सकता है. साथ ही उन्होंने सीनियर अफसर का धन्यवाद किया और कहा अगर उस दिन उन्होंने मेरा मार्गदर्शन नहीं किया होता तो शायद आज मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता.
ये भी पढ़ें : Sopore Encounter: जम्मू-कश्मीर में सेना का बड़ा एक्शन, सोपोर में दो आतंकी ढेर, लश्कर के 3 आतंकी सहयोगी भी गिरफ्तार