Waqf Amendment Bill: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भगोड़े इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक को फटकार लगाई है. दरअसल, जाकिर नाइक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर एक पोस्ट किया था. इसी पोस्ट पर अब केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. 


किरेन रिजिजू ने जाकिर नाइक के पोस्ट को गुमराह करने वाला बताया. किरेन रिजिजू ने लिखा, 'कृपया हमारे देश के मासूम मुलसमानों को गुमराह न करें. भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां लोगों को अपनी राय रखने का पूरा हक है. झूठे प्रचार से गलत बयानबाजी होगी.'


किरेन रिजिजू ने वीडियो किए शेयर


किरने रिजिजू ने अपने पोस्ट के साथ तीन वीडियो भी शेयर किए. वीडियो में एक आदमी को अनाउंसमेंट करते हुए सुना जा सकता है. वीडियो में ये आदमी कह रहा है, 'वक्फ संशोधन विधेयक जो पार्लियामेंट में पेश किया है, ये अब JPC के पास है. इस मुद्दे पर JPC ने सभी लोगों की राय मांगी है. सबसे गुजारिश है कि सब अपनी-अपनी राय पेश करें. घर का कोई भी मेंबर खाली न रहे. अपने फोन के जरिए इस बिल के खिलाफ अपनी राय पेश करें. ये बिल अगर पास हो गया तो हमारी मस्जिदें छिन जाएंगी, मजारें छिन जाएंगी, कब्रिस्तान छिन जाएंगे और वक्फ बोर्ड की लाखों की तादाद में जो प्रॉपर्टी है, वो सब छिन जाएगी. हमारे पास 13 तारीख तक का समय है. ईमेल के जरिए से ज्वाइंट पार्यिमेंट्री कमेटी को अपनी राय पेश करें.'






जाकिर नाइक ने किया पोस्ट किया?


भगोड़े इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक ने X पर वक्फ संशोधन विधेयक को बुरा बताते हुए इसे पारित न होने देने के लिए आवाज उठाने की अपील की थी. उसने कहा, 'वक्फ संशोधन विधेयक 'वक्फ की पवित्र स्थिति का उल्लंघन' है. अगर इस विधेयक को हम पारित होने देंगे तो हमें और आने वाली पीढ़ियों को अल्लाह के क्रोध और अभिशाप का सामना करना पड़ेगा.'


ये भी पढ़ें: शिवलिंग पर बिच्छू: 'ये तो मेटाफर है, इस पर आपत्ति क्यों?', शशि थरूर की याचिका पर बोला सुप्रीम कोर्ट