‘दबाव बनाने से कानून नहीं रुक जाएगा’, मुस्लिम समुदाय के वक्फ बिल के विरोध पर बोले जगदंबिका पाल
Jagdambika Pal on Waqf: वक्फ बिल ईद के बाद बजट सत्र में पेश किए जाने की उम्मीद है. सत्र 4 अप्रैल तक चलने की उम्मीद है. कहा जा रहा है कि ईद के बाद चर्चा के लिए बिल को संसद में लाया पेश किया जाएगा.

Jagdambika Pal on Waqf: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर लगातार मुस्लिम संगठनों और विपक्षियों की ओर से विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं, जिसको लेकर संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल का कहना है कि ये एक सोचा समझा विरोध है.
जेसीपी अध्यक्ष का कहना है कि वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर मुसलमानों को गुमराह किया जा रहा है. 6 महीने में सभी स्टेकहोल्डर को बुलाया है. मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) पार्टी दे रहे हैं, उसमें लोग नहीं जा रहे है. सांप्रदायिक राजनीति की जा रही है. बिल को लेकर तथ्यों पर बात करना चाहिए. अभी बिल आया नहीं है.
वक्फ को लेकर देश में भ्रम फैलाया जा रहा
जगदंबिका पाल ने कहा, “वक्फ को लेकर देश में भ्रम फैलाया जा रहा है. दबाव बनाने से कानून नहीं रुक जाएगा. कानून बनाने का अधिकार संसद का है. वक्फ बिल को लेकर राजनीतिक तुष्टीकरण किया जा रहा है.”
ईद के बाद संसद में पेश हो सकता है बिल
वक्फ संशोधन बिल ईद के बाद मौजूदा बजट सत्र में पेश किए जाने की उम्मीद है. सत्र 4 अप्रैल तक चलने की उम्मीद है. कहा जा रहा है कि ईद के बाद चर्चा के लिए बिल को संसद में लाया पेश किया जाएगा.
बिल के पीछे सरकार की मंशा पर ओवैसी ने उठाए सवाल
वहीं वक्फ को लेकर हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिल को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन की बात कही और आरोप लगाए कि सरकार वक्फ संपत्तियों पर गलत लोगों को बैठा रही है. AIMIM चीफ ने सीएए और तीन तलाक के बाद बिल लाने के पीछे सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाए थे और तो और मुस्लिम समुदाय के लोगों से इस बिल का कड़ा विरोध करने की भी अपील की.
यह भी पढ़ें- 'इतिहास कभी माफ नहीं करेगा', मौलाना अरशद मदनी ने वक्फ संशोधन बिल पर चंद्रबाबू नायडू, नीतीश और चिराग को दिया अल्टीमेटम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
