Amanatullah Khan Case: आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्ला खान (Amanatullah Khan) को एसीबी (ACB) ने बुधवार को 4 दिन की रिमांड खत्म होने के बाद एक बार फिर राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश किया. जहां एसीबी ने अमानतुल्ला खान की 10 दिन की एसीबी कस्टडी बढ़ाने की मांग की. दोनो पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने अमानतुल्ला की रिमांड 5 दिनों के लिए बढ़ा दी.
ACB ने अदालत से कहा कि इन्होंने उत्तराखंड में जो प्रॉपर्टी बनाई है हमें उसके बारे में पूछताछ करनी है. एसीबी ने अदालत को बताया कि यहां से कुछ पैसा देश से बाहर भी भेजा गया है. एसीबी ने कहा कि दुबई में जीशान हैदर नाम के शख्स को करोड़ों रुपये भेजे गये थे.
कोर्ट में क्या थी एसीबी की दलीलें?
एसीबी ने कहा कि कुछ पैसा एक राजनीतिक पार्टी को दिया गया है, उसी पैसे से उसके पोस्टर और पैम्फलेट बनाए गए. केजरीवाल ने कहा कि उनके पास सबूत है कि किस तरह से उनके पास के एक स्कूल को दुकान में तब्दील कर दिया गया और उससे पैसा बनाया गया. ACB ने अदालत को लड्डन सिद्दीक की डायरी के बारे में बताया और कहा कि लड्डन को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिसके बाद एसीबी ने अमानतुल्लाह की 10 दिन की पुलिस कस्टडी मांगी.
क्या बोले अमानतुल्ला के वकील?
इन सभी आरोपों पर नाराजगी जताते हुए अमानतुल्ला के वकील राहुल मेहरा ने एसीबी रिमांड बढ़ाने का विरोध किया. मेहरा ने कहा कि लड्डन के पास से जो डायरी मिली है क्या उसमें लड्डन और अमानतुल्लाह के बीच कोई ट्रांजेक्शन मिला है ? उन्होंने कहा कि पैसा बाहर भेजने की बात एसीबी कह रही है लेकिन क्या इस मामले में अभी तक वह कोई सबूत पेश कर पाई है? उनके पास इस खबर से जुड़ा कोई ट्रांजेक्शन नहीं है.
एसीबी के इस आरोप पर अमानतुल्ला खान के वकील ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पुलिस दुबई का नाम ले रही है लेकिन उसका क्या मतलब है. अमनातुल्लाह खान के वकील ने कहा कि जिस मनी ट्रांजेक्शन की बात की जा रही है क्या उसका कोई भी लिंक वक्फ बोर्ड से है? अमनातुल्लाह के वकील ने आरोप लगाया कि कस्टडी लेने के लिए इंटरनेशनल लिंक, फंड मैनेजर जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है. मेहरा ने अदालत से कहा कि आजकल लोग कोड वर्ड का इस्तेमाल करते हैं.
'ठीक नहीं है अमानतुल्ला की तबियत'
राहुल ने कोर्ट को अमानतुल्लाह खान की अप्रैल महीने की अपोलो अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट दिखाते हुए कहा था कि अप्रैल में अमानतुल्लाह को नहीं पता था कि वो गिरफ्तार होंगे. उन्होंने कहा कि अमानतुल्लाह को तनाव से दूर रहने की सलाह दी गई थी उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि वक्फ की किसी प्रॉपर्टी का स्वरूप नही बदला गया है बल्कि सिर्फ नवीनीकरण किया गया और इससे वक्फ को ही फायदा हुआ. इसलिए अमानतुल्लाह को एसीबी की कस्टडी नहीं दी जाए इसके बदले उनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाए.
अदालत में कब पेश होंगे अमानतुल्ला
अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) के वकील ने कोर्ट से आगे कहा कि उनको 4 दिन की हिरासत में भेजा गया था लेकिन अगर ACB को चार दिनों में कुछ नहीं मिला तो अगले 40 दिन में भी कुछ नहीं मिलेगा. दोनो पक्षो की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने अमानतुल्ला खान एसीबी रिमांड 5 दिन के लिए बढ़ा दी. अब उनको 26 सितंबर को एक बार फिर अदालत में पेश किया जाएगा.
पंजाब के राज्यपाल ने विधानसभा का विशेष सत्र रद्द किया, अरविंद केजरीवाल बोले- फिर तो जनतंत्र खत्म है