Arvind Kejriwal On Schools: दिल्ली (Delhi) में शराब नीति (Liquor Policy) मामले में घिरने के बाद अब आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) लगातार बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए कड़ा वार कर रही है. पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) एक के बाद एक ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं.


मनीष सिसोदिया के घर पर क्या मिला से शुरू हुई ये जुबांनी जंग अब सरकारी स्कूलों तक आ पहुंची है. सीएम केजरीवाल ने आज सुबह ट्वीट करते हुए कहा कि, "ना खुद अच्छा काम करते ना हमें करने देते." दरअसल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सरकारी स्कूल की एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा था, "मुझे गर्व है कि हमने इतने शानदार सरकारी स्कूल बनवाए है. BJP को दुःख है कि सरकारी स्कूल इतने अच्छे क्यों बनवाए गए."






सिसोदिया के इस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा, "दूसरों के अच्छे काम रोकने की बजाय खुद हमसे ज़्यादा अच्छे काम करो ना! हम कितनी बार कह चुके कि अगर आपको नहीं आता तो हम सिखा देंगे। लेकिन खुद भी अच्छे काम नहीं करते और हमारे अच्छे काम रोकना चाहते हैं. देश ये कैसे बर्दाश्त करेगा?"


बता दें, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा और सीएम केजरीवाल के बीच पिछले दिनों शुरू हुई ट्विटर वार अब भी लगातार जारी है. हिमंत बिस्वा ने अब से कुछ देर पहले एक ट्वीट कर लिखा, "आप दिल्ली को लंदन और पेरिस जैसा बनाने के वादे के साथ सत्ता में आए थे, याद है न @ArvindKejriwal जी? कुछ नहीं कर पाए तो #दिल्ली की तुलना असम व नॉर्थईस्ट के छोटे शहरों से करने लगे! यकीन मानिए, दिल्ली जैसा शहर व संसाधन BJP को मिले, तो पार्टी उसे विश्व का सबसे समृद्ध शहर बनाएगी."






जिसका जवाब देते हुए सीएम केजरीवाल ने लिखा, "आपने मेरे प्रश्न का जवाब नहीं दिया-“आपके सरकारी स्कूल देखने कब आऊं?” अगर स्कूल अच्छे नहीं हैं तो कोई बात नहीं. मिल के ठीक करेंगे ना."


यह भी पढ़ें.


Noida Twin Tower Demolition Plan: ट्विन टॉवर ब्लास्ट के लिए 100 मीटर की दूरी पर बना है पूरा प्लान, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स


Delhi-NCR Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में आसमान में दिखेंग बादल, क्या होगी बारिश, जानें- मौसम विभाग का अनुमान