Tirupati laddu row: तिरुपति लड्डू विवाद पर पवन कल्याण और प्रकाश राज के बीच हुई तीखी बहस, जानें किसने क्या कहा?
Tirupati Laddu Controversy: दिग्गज कलाकार प्रकाश राज और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के बीच तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट के मामले पर जुबानी जंग देखने को मिली.
दरअसल, ये जुबानी जंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर देखने को मिली. बता दें कि तिरुपति मंदिर प्रसाद मामले में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण (Pawan Kalyan) 11 दिवसीय 'प्रायश्चित' कर रहे हैं. प्रकाश राज और पवन कल्याण के बीच हुई जुबानी जंग के बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता बंदी संजय कुमार (Bandi Sanjay Kumar) ने भी पोस्ट किया.
क्यों भिड़े दो दिग्गज कलाकार?
1. 11 दिवसीय 'प्रायश्चित' कर रहे आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण पर दिग्गज कलाकार प्रकाश राज ने की टिप्पणी.
2. प्रकाश राज के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखे पोस्ट पर भड़के पवन कल्याण, शुरू हुआ संग्राम.
3. प्रकाश राज ने X पर किए पवन कल्याण के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'डियर पवन कल्याण, ये मामला उस राज्य में सामने आया है जहां आप उपमुख्यमंत्री हैं. कृपया जांच करिए, दोषियों को पकड़िए और उन पर कड़ी कार्रवाई कीजिए. इस मुद्दो के सेंसेशनल क्यों बना रहे हो और इसे राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा बनाना क्यों चाहते हो? पहले ही देश में काफी सामुदायिक तनाव है, केंद्र में बैठे आपके दोस्तों की कृपा से.'
4. प्रकाश राज के पोस्ट पर भड़के पवन कल्याण ने कहा, 'इन मामलों में मुझे क्यों नहीं बोलना चाहिए? प्रकाश राज, मैं आपका सम्मान करता हूं. जब बात सेक्यूलरिज्म की आती है तो ये म्यूचुअल होना चाहिए. समझ नहीं आ रहा कि आप मेरी आलोचना क्यों कर रहे हैं?'
5. पवन कल्याण ने कहा, 'क्या मैं सनातन धर्म पर हुए हमले पर नहीं बोल सकता? प्रकाश राज आपको ये सबक सीखना चाहिए. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े व्यक्ति या अन्य किसी को बी इस मुद्दे को बिल्कुल भी हल्के मे नहीं लेना चाहिए. सनातन धर्म को लेकर मैं काफी गंभीर हूं.'
6. प्रकाश राज के साथ ही पवन कल्याण ने एक्टर कार्थी को भी फटकार लगाई. दरअसल, एक्टर कार्थी ने हंसते हुए तिरुपति लड्डू विवाद को संवेदनशील मुद्दा बताया था जिसपर पवन कल्याण ने नाराजगी जताई. पवन कल्याण ने कार्थी की आलोचना करते हुए तिरुमाला मुद्दे पर सावधानी बरतने की हिदायत दी. हालांकि, बाद में एक्टर कार्थी ने पवन कल्याण से माफी मांग ली.
7. पवन कल्याण के बयान पर एक्टर प्रकाश राज ने X पर एक और पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'मैंने आपकी प्रेस मीट देखी, शायद आपने उसकी गलत व्याख्या की जो मैंने कहा था. मैं फिलहाल विदेश में शूटिंग कर रहा हूं. जल्द ही आपके सवालों का जवाब देने के लिए वापस आऊंगा.' प्रकाश राज ने पवन कल्याण को अपने पुराने पोस्ट देखने की भी बात कही.
8. पवन कल्याण ने तिरुमाला लड्डू प्रसाद की अपवित्रता पर वाईसीपी नेताओं की गैरजिम्मेदाराना टिप्पणियों पर भी तीखा हमला किया. पवन कल्याण ने कहा, 'मैं सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपना जीवन देने को भी तैयार हूं. यदि हमारे धर्म का अपमान होता है, तो हम चुप नहीं रह सकते. ये देश धर्मनिरपेक्षता की भूमि है, जहां सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए, और यदि किसी मस्जिद या चर्च में ऐसी घटना होती, तो प्रतिक्रिया अलग होती.'
9. पवन कल्याण ने YSR कांग्रेस पार्टी शासन के दौरान मंदिरों के विनाश और देवताओं की मूर्तियों के अपमान का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा, 'वाईएसपी नेता तिरुमाला लड्डू प्रसाद की अपवित्रता पर भी दोषी अधिकारियों की जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रही है. अगर हिंदुओं की पवित्रता का उल्लंघन होता है, तो सभी को एकजुट होकर अपनी आवाज उठानी चाहिए. धार्मिक सहिष्णुता केवल एकतरफा नहीं हो सकती, बल्कि इसे दोनों तरफ से लागू होना चाहिए. अगर सनातन धर्म के बारे में मनमाने ढंग से बात की जाएगी, तो हम शांत नहीं रहेंगे.'
10. बीजेपी नेता बंदी संजय कुमार ने X पर पोस्ट किया, 'पवन कल्याण के शक्तिशाली शब्दों के साथ हम पूरी मजबूती से खड़े हैं. अगर कोई सनातन धर्म के साथ खिलवाड़ की कोशिश करेगा तो सभी हिंदू हक से आवाज उठाएंगे.'