क्या सोनू महाल की गर्लफ्रैंड के बर्थडे सेलिब्रेशन के चलते सुशील और सागर में हुआ था झगड़ा? अब सामने आई ये बात
दिल्ली पुलिस सूत्रों का कहना है कि सागर धनखड़ और सोनू महाल पहले मॉडल टाउन के जिस फ्लैट में रहा करते थे वो पहलवान सुशील कुमार का था. बता दें कि सागर की हत्या के मामले में सुशील कुमार जेल में है.
नई दिल्ली: क्या सोनू महाल की गर्लफ्रेंड के बर्थडे सेलिब्रेशन के चक्कर में सुशील कुमार और सागर धनखड के बीच झगड़ा हुआ था? दरअसल दिल्ली पुलिस सूत्रों का कहना है कि सागर धनखड़ और सोनू महाल पहले मॉडल टाउन के जिस फ्लैट में रहा करते थे वो पहलवान सुशील कुमार का था.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि उस फ्लैट में सोनू महाल यूक्रेन की रहने वाली अपनी एक गर्लफ्रेंड का बर्थडे मना रहा था. सोनू महाल ने इस लड़की की एक बड़ी सी तस्वीर दीवार पर भी लगा रखी थी. जब अजय बक्करवाला सुशील के इस फ्लैट पर पहुंचा तब उसने देखा कि सोनू महाल ने अपनी गर्लफ्रेंड के बर्थडे की पूरी तैयारियां कर रखी है.
बड़ी तस्वीर लगाकर जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहा है. अजय बक्करवाला ने पूरे फ्लैट की वीडियो बनाई, जिस समय उसने वीडियो बनाई फ्लैट में सिर्फ रसोईया मौजूद था. अजय बक्करवाला ने इस वीडियो को सुशील को भी दिखाया और बताया कि कैसे सोनू महाल उसके फ्लैट में अय्याशी कर रहा है. अपनी गर्लफ्रेंड का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहा है.
बाद में अजय बक्करवाला के वीडियो बनाने की बात रसोइए ने सोनू महाल को बता दी थी. जिसके बाद सोनू महाल ने अजय बक्करवाला और सुशील पहलवान को खूब गालियां दीं थीं.
इस घटना के बाद से बेहद नाराज था सुशील पहलवान
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस बात को लेकर सुशील बेहद नाराज हो गया था. सुशील अजय बक्करवाला की हर बात पर अमल भी करता था. इस झगड़े के बाद ही सुशील ने सागर धनखड को सोनू महाल के साथ फ्लैट खाली करने के लिए बोला था. जिसके बाद फ्लैट खाली करने को लेकर भी कुछ समय तक झगड़ा चला था. लेकिन बाद में सागर, सोनू महाल के साथ सुशील के फ्लैट को खाली करके मॉडल टाउन के ही एक दूसरे फ्लैट में शिफ्ट हो गया था.
आपको बता दें कि सुशील कुमार पर आरोप है कि उसने अपने कुछ साथियों के साथ छत्रसाल स्टेडियम में सागर धनखड़ के साथ मारपीट की थी, जिसमें सागर गंभीर रूप से घायल हो गया था. बाद में सागर की मौत हो गई थी. इस मामले में आरोपी सुशील फिलहाल दिल्ली की एक जेल में बंद है.
LJP के 'बागियों' पर चिराग पासवान का एक्शन, चाचा-भाई समेत पांचों सांसदों को पार्टी से निकाला