Washington Apple Import Duty: अमेरिका के वाशिंगटन एप्पल पर आयात शुल्क घटाने को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस ने इसे मोदी सरकार का अमेरिका के किसानों को तोहफा और देश के सेब उत्पादकों पर चाबुक बताया है. कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ''पीएम बनने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाशिंगटन एप्पल पर 100 फीसदी आयात शुल्क लगाने की बात कहते थे.''
कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अमेरिका के किसानों को तोहफा देते हुए पीएम मोदी ने G20 के दौरान वॉशिंगटन एप्पल पर आयात शुल्क घटा कर 15% करने का फैसला किया है, जबकि अमेरिका के किसानों को वहां की सरकार कई तरह की सब्सिडी देती है.
कांग्रेस ने पूछा- हिमाचल में हार का बदला ले रहे पीएम मोदी?
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ''अमेरिका दौरे से पहले पीएम मोदी ने अमेरिकी सेव पर आयात शुल्क 70% फीसदी से घटा कर 50% फीसदी करने का ऐलान किया था ताकि वहां उन्हें राजकीय भोज मिले.'' उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल में हार का बदला ले रहे हैं.
कांग्रेस ने सरकार से की फैसले पर पुनर्विचार की मांग
कांग्रेस ने आरोप लगाया, ''हिमाचल प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहा है. सहायता करने की बजाय मोदी प्रदेश के किसानों पर चाबुक चला रहे हैं. जम्मू कश्मीर के सेब के किसानों की हालात भी खराब है.'' कांग्रेस ने मांग की है कि सरकार वॉशिंगटन एप्पल पर आयात शुल्क घटाने पर पुनर्विचार करे. आयात शुल्क इस हिसाब से तय करना चाहिए कि देश के किसानों को लाभ मिले.
नई संसद में कर्मचारियों के ड्रेस पर कही ये बात
संसद के कर्मचारियों के नए परिधान को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ''सरकार विशेष सत्र का एजेंडा बताए. ये कोई सरप्राइज बर्थडे पार्टी नहीं है. संसद की एक मर्यादा होती है. ये असली मुद्दा है.'' वहीं, सनातन धर्म को लेकर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद के आरोपों पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को राष्ट्रवाद और सनातन धर्म पर बीजेपी से सर्टिफिकेट नहीं चाहिए.
यह भी पढ़ें