(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जाधव मामले में भारतीय कूटनीति के सामने आयी पाक सेना, अमेरिका में भी हुआ विरोध
नई दिल्ली/इस्लामाबाद : कुलभूषण जाधव को बचाने की भारत सरकार की तमाम कोशिशों के बीच अब पाकिस्तानी सेना खड़ी हो गयी है. पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा के अध्यक्षता में पाकिस्तानी सेना के 'Corps Commanders' कांफ्रेंस में ये फैसला लिया गया की कुलभूषण को किसी भी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी. इस बीच अमेरिका में कुलभूषण जाधव को लेकर बलूच नेताओं ने पाक का विरोध किया है. भारत में लगातार इस मामले में विरोध जताया जा रहा है.
जाधव से जबरन कबूलनामा बुलवाया गया है
वाशिंगटन डीसी में बलूच नेताओं में प्रदर्शन किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जाधव से जबरन कबूलनामा बुलवाया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे सभी जाधव के साथ हैं. इससे पहले एक बलूच नेता ने ही खुलासा किया था कि जाधव को गिरफ्तार नहीं किया गया बल्कि उसका अपहरण किया गया है. इससे पाकिस्तान की असलियत बार-बार सामने आ रही है.
यह भी पढ़ें : जाधव को भारत लाने की कोशिश शुरू, शीर्ष स्तर पर बातचीत कर सकती है सरकार
उच्च कमांडरों की उपस्थिति में ये तय किया गया
इस बीच इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन (ISPR) की तरफ से जारी की गयी जानकारी के मुताबिक़ सेना ने तय किया है कि कुलभूषण जाधव के मामले में किसी तरह का समझौता नहीं किया जायेगा. रावलपिंडी में हुई मुलाक़ात में पाकिस्तानी सेना के उच्च कमांडरों की उपस्थिति में ये तय किया गया है. पाकिस्तानी सेना के इस बयान को पाकिस्तान में सेना द्वारा राजनीतिक दबाव के तौर पर भी देखा जा सकता है.
पाकिस्तान में भी इस तरह की खबरों का बाजार गर्म
इससे पहले पाकिस्तान में भी इस तरह की खबरों का बाजार गर्म था कि भारत, पाकिस्तान पर जाधव मामले में राजनयिक दबाव डालने के अलावा किसी तरह का समझौता भी प्रस्तावित कर सकता है, जिसमें दोनों पक्षों का फायदा हो. इस बीच भारत ने एक बार फिर कहा है कि पाकिस्तान में मौत की सजा भुगत रहे कुलभूषण जाधव के मामले में सरकार की तरफ से हर तरह का प्रयास किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : जर्मनी के पूर्व राजदूत का सनसनीखेज खुलासा, कहा-जाधव को तालिबान ने पकड़ा और ISI को बेचा
आखिर कुलभूषण पाकिस्तान की किस जेल में हैं
विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत की ओर से ये जानकारी भी दी गयी कि पाकिस्तान सरकार ने अभी तक कुलभूषण के हालत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. पाक ने ये तक नहीं बताया की आखिर कुलभूषण पाकिस्तान की किस जेल में हैं. यही नहीं भारतीय अधिकारियों को उनसे मिलने भी नहीं दिया जा रहा है. अब देखना यह है कि भारत क्या कदम उठाता है.