(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी: योगी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,41 IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था में सबसे बड़ा फेरबदल किया है. इस फेरबदल में 41 IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इलाहाबाद के कमिश्नर भी बदल दिए गए हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले 12 अप्रैल को योगी सरकार ने प्रशासनिक व्यवस्था में पहला बड़ा फेरबदल किया था. तब 20 सीनियर आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया था जबकि मुख्यमंत्री के प्रमुख सूचना सचिव नवनीत सहगल और नोएडा अथॉरिटी के चेयरमैन रमा रमण हटा दिए गए थे.
इसी कड़ी में आज फिर योगी सरकार ने ये बड़ा फैसला लेते हुए बड़े पैमाने पर फेरबदल किए हैं. सूत्रों के अनुसार अगले दो दिनों में और भी बड़े फेरबदल की बात की जा रही है. कल यानी 19 तारीख को योगी सरकार के एक महीने पूरे हो रहे हैं उससे पहले कानून व्यवस्था को लेकर प्रजेंटेशन होना है और इसके बाद और भी अधिकारियों के फरबदल होने की संभावना है.
ये है फेरबदल किए गए अधिकारियों की सूची:-