Watch: यूपी के बागपत में पानी से भरा गुब्बारा फेंकने से पलटा ऑटो, वीडियो देखकर दिल दहल जाएगा
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बागपत पुलिस की तरफ से एक बयान आया है. पुलिस ने बताया है कि ऑटो में सवार लोगों की हालत कैसी है और आगे क्या कार्रवाई की जा रही है.
यूपी के बागपत एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि जब एक शख्स ऑटो पर गुब्बारा फेंकता है तो ऑटो का बैलेंस बिगड़ जाता है और वह पलट जाता है. तभी आसपास के लोग दौड़कर ऑटो के पास पहुंचते हैं और लोगों को बाहर निकालने में मदद करते हैं. जब यह वीडियो वायरल हुआ तब यूपी पुलिस ने भी इसको लेकर संज्ञान लिया है. चलिए इस बारे में विस्तार से जान लेते हैं.
जानें पूरा मामला
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ऑटो सड़क पर तेज रफ्तार से गुजर रहा था, तभी एक शख्स ने पानी से भरा गुब्बारा उस पर मारा. इस ऑटो का बैलेंस बिगड़ गया और थोड़ी दूर पर वह पलट गया. जिस शख्स ने गुब्बारा मारा था वह तो वहां से भाग गया, लेकिन आसपास के कुछ लोगों ने मिलकर ऑटो में फंसे लोगों की मदद की. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और लाखों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की.
View this post on Instagram
बागपत पुलिस ने यह कहा
कहा जा रहा था कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के बागपत का है. जब यह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बागपत पुलिस ने इस मामले को लेकर संज्ञान लिया. बागपत के सीओ अनुज मिश्रा ने कहा, "कोतवाली बागपत को सोशल मीडिया से वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें गुब्बारा फेंकने से ऑटो पलटता दिख रहा है. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर जांच की. इस घटना में ऑटो सवार दो व्यक्तियों को हल्की चोटें आई हैं. अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है."
यह भी पढ़ेंः
UP में 24 मार्च को BJP विधायक दल की बैठक, अगले शुक्रवार को होना है शपथ ग्रहण समारोह
'द कश्मीर फाइल्स' विवाद के बीच शशि थरूर का सरकार पर तंज, जानिए कश्मीरी पंडितों को लेकर क्या कहा