नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Hotstar पर अब ABP न्यूज ने दस्तक दे दी है. इससे अब स्मार्टफोन पर ABP न्यूज देखना और भी आसान हुआ. दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी हैं. अब आप 24 घंटे ABP न्यूज के साथ लाइव अपडेट रह सकते हैं.
Hotstar पर ABP न्यूज़ देखने के लिए अभी Hotstar एप डाउनलोड करें और ABP न्यूज की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देखें. Hotstar के जरिए ABP न्यूज पर पहुंचना बहुत आसान है. Android यूजर Google Play Store में और Apple यूजर एप स्टोर में जाकर Hotstar डाउनलोड कर सकते हैं.
जैसे ही आप Hotstar डाउनलोड करेंगे आपको मेन्यू बार दिखेगा जिसे आपको क्लिक करना होगा. जब आप न्यूज सेक्शन को क्लिक करेंगे तो ABP न्यूज आपके सामने होगा. क्लिक करें ABP न्यूज और देखना शुरू करें लाइव टीवी.
अब हर जगह, हर पल ABP न्यूज आपकी मुट्ठी में हुआ. आपको बता दें कि Hotstar के पास 10 करोड़ यूजर हैं. जो भारत में सबसे ज्यादा है. किसी भी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के पास इतने यूजर नहीं हैं.
अब Hotstar पर देखें ABP न्यूज टीवी लाइव, 24 घंटे, सातों दिन
एबीपी न्यूज
Updated at:
20 Oct 2017 04:06 PM (IST)
Hotstar के जरिए ABP न्यूज पर पहुंचना बहुत आसान है. Android यूजर Google Play Store में और Apple यूजर एप स्टोर में जाकर Hotstar डाउनलोड कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -