ABP Shikhar Sammelan: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. सभी राजनीतिक दलों ने इस चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों को परखने के लिए आज आपके चैनल abp न्यूज़ पर सबसे बड़ा मंच सजेगा. एबीपी शिखर सम्मेलन में आज जानिए सभी दलों का सियासी दांव पेंच.


कौन-कौन शामिल होंगे?


यूपी चुनाव से पहले आज सुबह 10 बजे से एबीपी न्यूज 'शिखर सम्मेलन' का आयोजन कर रहा है. इस खास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी  पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, आजाद समाज पार्टी के संयोजक चंद्रशेखर आजाद, बीएसपी के संतीश चंद्र मिश्रा, किसान नेता राकेश टिकैत, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के शिवपाल यादव और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह जैसे कई बड़े नेता शिरकत करेंगे.


कार्यक्रम के LIVE अपडेट्स के लिए आप दिनभर एबीपी न्यूज के सभी प्लेटफॉर्म पर बने रह सकते हैं.


कहां-कहां देख सकते हैं शिखर सम्मेलन?


टीवी के साथ लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर शिखर सम्मेलन की लाइव कवरेज देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी न्यूज की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ शिखर सम्मेलन पर लिखी गई स्टोरी पढ़ सकते हैं.


इन माध्यमों पर भी देखें शिखर सम्मेलन की लाइव कवरेज


लाइव टीवी: abplive.com/live-tv
हिंदी वेबसाइट: abplive.com
अंग्रेजी वेबसाइट: news.abplive.com


इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको शिखर सम्मेलन से जुड़ी हर जानकारी देंगे.


हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnews
अंग्रेज़ी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive
ट्विटर हैंडल: twitter.com/abpnews
हिंदी यूट्यूब:https://www.youtube.com/channel/UCmphdqZNmqL72WJ2uyiNw5w
अंग्रेजी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/abpnewstv


यह भी पढ़ें-


PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना के तहत मुस्लिम महिलाओं को मिली घर की चाबी, प्रधानमंत्री मोदी को कहा- शुक्रिया


President UP Visit: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे का दूसरा दिन, जानें आज का कार्यक्रम