दुनियाभर में अक्सर इंसानों को अपने पालतू जानवरों से बहुत ज्यादा प्यार होता है लेकिन जब वह गुजर जाते हैं तो वे उनकी याद में काफी सारी चीजें करते हैं. ऐसी ही एक खबर तमिलनाडु से आई है. जिसमें एक 82 वर्ष शख्स ने अपने पालतू कुत्ते की याद में एक मंदिर बनाया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मंदिर
तमिलनाडु के शिवगंगा में 82 वर्षीय मुथु ने अपने पालतू कुत्ते टॉम के लिए अपने खेत में मंदिर बनाया है. मुथु पिछले 11 वर्षों से अपने पालतू कुत्ते टॉम के साथ रह रहे थे और पिछले वर्ष बीमारी के कारण टॉम की मृत्यु हो गई थी.
जिसकी याद में मुथु ने एक मंदिर का निर्माण कराया है. कुत्ते का बनाया गया यह मंदिर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इसको देख कर कुत्ते टॉम के मालिक की तारीफ कर रहे हैं.
11 वर्षों से रह रहे थे टॉम के साथ
कहा जाता है कि जब आप लंबे समय से किसी के साथ रह जाएं तो आपको उसके साथ लगाव हो ही जाता है. मुथु के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. इतने दिनों से मुथु के साथ रहते हुये उनको मुथु से बहुत प्यार था. जब उसकी मृत्यु हो गई तो वह उसका सदमा सह नहीं पाए और उसकी याद में उन्होंने अपने खेत में एक मंदिर का निर्माण कराया.
Pakistan Political Crisis: हर फ्रंट पर फेल हो गईं इमरान खान की नीतियां, नहीं दिखाई स्पोर्ट्समैन स्पिरिट, पाकिस्तान के हालत पर बोला भारत