ABP न्यूज़ ने दाऊद की जिस आवाज़ को 3 साल पहले सुनाया, अब टीवी चैनल उसे ही नया कहकर बेच रहे हैं
![ABP न्यूज़ ने दाऊद की जिस आवाज़ को 3 साल पहले सुनाया, अब टीवी चैनल उसे ही नया कहकर बेच रहे हैं Watch: Dawood Ibrahim three years old voices on ABP News, now TV channel broadcasting as new ABP न्यूज़ ने दाऊद की जिस आवाज़ को 3 साल पहले सुनाया, अब टीवी चैनल उसे ही नया कहकर बेच रहे हैं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/14152735/dawood3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: सबसे तेज़ होने का मतलब अगर आपको समझना है तो एक टीवी चैनल में सुनाई गई अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के 'ताज़ा' आवाज़ की असली कहानी को सुनिए और उसका मतलब समझिए.
दरअसल, मामला ये है कि दाऊद इब्राहिम की जिस आवाज़ को ABP न्यूज़ ने आपके सामने तीन साल पहले पेश किया था... उसकी पूरी कहानी बताई थी. दाऊद इब्राहिम और उसके गुर्गे की लंबी बातचीत पर अपनी 20 मिनट 38 सेकेंड की रिपोर्ट दिखाई थी. मीडिया इंडस्ट्री में अब उसे ताज़ा और नया कहकर बेचा जा रहा है.
दिलचस्प बात ये है कि टीवी चैनल पर दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि ये बातचीत 'सुपर एक्सक्लूसिव' है. अब नीचे ABP न्यूज़ की रिपोर्ट का वो लिंक पेश है, जिसे हमने तीन साल पहले दिखाया था.
... और अब आपके सामने बड़े-बड़े दावे की पोल खुल गई होगी.
अगर आपके पास वीडियो देखने का वक़्त नहीं तो तो इन दो तस्वीरों को ग़ौर से देखिए... और 'सुपर एक्सक्लूसिव' के दावे के सच को समझिए.
तीन साल पहले एबीपी न्यूज़ ने जो दिखाया थो उसका एक स्क्रीनशॉट
और अब देखिए... जो कल दिखाया गया. उसका एक स्क्रीनशॉट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)