Video: निगम कर्मचारी बनकर चोरी करने पहुंचे दो चोर, गार्ड की मुस्तैदी ने चौपट किया प्लान
Delhi News: चोरों ने मौका पाते ही बाइक लेकर भागने की कोशिश की. तभी डिलीवरी एजेंट ने चोरों को बाइक ले जाते देखा और जोर से चिल्लाया. वहीं, गेट पर खड़े सिक्योरिटी गार्ड ने कॉलोनी का गेट बंद कर दिया.
Bike Theves Arrested In Delhi: राजधानी दिल्ली (Delhi) में बाइक चोरों (Bike Thieves) के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसकी बानगी मंगलवार 27 सितंबर को कालकाजी इलाके (Kalkaji Area) में चोरी की कोशिश की एक घटना देखने को मिली. मामला दिल्ली के कालकाजी एक्सटेंशन का है, जहां पर दो लोगों ने एक बाइक चोरी करने की कोशिश की. दरअसल, दो लोगों ने खुद को नगर निगम का कर्मचारी बताकर एक डिलीवरी एजेंट की बाइक चोरी करने की कोशिश की, लेकिन गार्ड की फुर्ती के कारण वे चोरी करने में कामयाब नहीं हो सके. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
फर्जी अधिकारी बन कॉलोनी में घुसे
दिल्ली के कालकाजी एक्सटेंशन में दो लोग नकली अधिकारी बनकर कॉलोनी में घुसे. चोरों ने खुद को नगर निगम का अधिकारी बताया और कॉलोनी के लोगों से कहा कि वे यहां पर भवन निरीक्षण करने के लिए आए हैं. दोपहर 2 बजे के आसपास चोरों ने चोरी का एक मौका हाथ लगा. उन्होंने एक कूरियर डिलीवरी एजेंट की बाइक पर चाबी लगी देखी, क्योंकि एजेंट किसी मकान की डोर बेल बजाने के लिए बाइक से नीचे उतरा था.
View this post on Instagram
ऐसे पकड़े गए बाइक चोर
चोरों ने मौका पाते ही चाबी को ऑन किया और तेजी से बाइक लेकर भागने की कोशिश की. तभी डिलीवरी एजेंट ने चोरों को बाइक ले जाते देख और जोर से चिल्लाया. वहीं, गेट पर खड़े सिक्योरिटी गार्ड ने कॉलोनी का गेट बंद कर दिया. हालांकि, बदमाशों ने गेट के बीच में घुसने की कोशिश की, लेकिन बाइक टकराकर नीचे गिर गई. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया, जबकि दूसरा वहां से भागने में सफल रहा. हालांकि, बाद में वह भी पास की ही एक कॉलोनी से पकड़ा गया. कॉलोनी के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) में कॉल कर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर दोनों को हिरासत में ले लिया.
इसे भी पढ़ेंः-
सुप्रीम कोर्ट में पहली लाइव स्ट्रीमिंग: शेयर और रिकॉर्डिंग पर है रोक, जानें पूरी गाइडलाइन्स