India's First Bullet Train Station Video: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत का पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन बनकर तैयार हो गया है. अहमदाबाद के साबरमती में बने इस शानदार रेलवे स्टेशन का वीडियो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार (7 दिसंबर ) को  माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर ) पर शेयर  किया है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. पहली बुलेट ट्रेन अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलने वाली है. इस ट्रेन को जापान की मदद से तैयार किया गया है.


इस  अत्याधुनिक ट्रेन की मदद से अहमदाबाद से मुंबई की दूरी महज दो घंटे सात मिनट में तय की जाएगी. बुलेट ट्रेन का निर्माण कार्य तेजी से जारी है. उसके पहले अहमदाबाद के साबरमती एक्सटेंशन में मल्टी जंक्शन बनकर तैयार हो गया है. बुलेट ट्रेन परियोजना को लेकर पहली बार सरकार की तरफ से कोई वीडियो शेयर किया गया है.


आधुनिक वास्तुकला में दिखी भारत की सांस्कृतिक विरासत


रेल मंत्री ने जो वीडियो तैयार किया है, उसमें बुलेट ट्रेन टर्मिनल की शानदार झलक दिख रही है. वीडियो ट्वीट कर रेल मंत्री ने लिखा, ‘भारत की पहली बुलेट ट्रेन का टर्मिनल! साबरमती मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब, अहमदाबाद.’ इस वीडियो में मनोरम झलक पेश की गई है. इसमें बुलेट ट्रेन स्टेशन दिख रहा है जो आधुनिक वास्तुकला के साथ  भारत की सांस्कृतिक विरासत को जोड़ता है. वीडियो में अत्याधुनिक तकनीक और भारतीय परंपराओं का मिला जुला स्वरूप लोगों को खूब पसंद आ रहा है.





350 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी बुलेट ट्रेन


बुलेट ट्रेन के बारे में बावजूद जानकारी के मुताबिक यह 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तीर से चलेगी, जो भारत में चलने वाली ट्रेनों की अब तक की सबसे अधिक स्पीड होने वाली है. इसके लिए खास तौर पर तैयार किए गए स्टेशन और ट्रेन के डब्बे में यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए कई अत्याधुनिक सुविधाएं हैं. इसके साथ ही मुंबई-अहमदाबाद 508 किमी की डबल-लाइन ट्रैक से जुड़ जाएंगे, जिससे यात्रा का समय काफी कम होकर केवल 2.07 घंटे रह जाएगा.


2026 तक चल सकती है बुलेट ट्रेन 


आपको बता दें कि बहुप्रतीक्षित बुलेट ट्रेन का भारत में 2026 तक परिचालन शुरू हो सकता है. इस शानदार ट्रेन प्रोजेक्ट का अनावरण साल 2017 में एक समारोह के दौरान  PM नरेंद्र मोदी ने किया था. उनके साथ इस कार्यक्रम में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने भी शिरकत की थी. दोनों देशों के साझा प्रयास से बन रही यह परियोजना अभी निर्माणाधीन है. इसका पहला चरण 2026 तक चालू होने की उम्मीद है जबकि पूरी परियोजना 2028 तक पूरी हो सकती है.


 ये भी पढ़ें :Bullet Train: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का 100KM लंबा पुल, 250KM पर प‍िलर तैयार, देखें वीडियो