Delhi Crime: दिल्ली के सबसे सुरक्षित इलाकों मे से एक दिल्ली कैंट में बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक गाड़ी से लूटपाट कर ली. बेखौफ बदमाशों की ये वारदात कैमरे में कैद हो गई. बदमाशों ने इस वारदात को शनिवार (29 अक्टूबर) को अंजाम दिया है.


सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है कि किस तरह से ये बेखौफ बदमाश सरेआम पिस्टल दिखा कर एक शख्स से उसकी फॉर्च्यूनर छीन कर लेकर चले गये. हैरत की बात ये रही कि वहां पर आसपास के लोग तमाशबीन बनकर खड़े रहे. 






सीसीटीवी वीडियो में दिखी पूरी घटना
बदमाश जब इस घटना को अंजाम दे रहे होते हैं तो उस दौरान कोई भी उनके बीच में नहीं आता है. सीसीटीवी वीडियो के में दिख रहा है की एक बाइक पर तीन बदमाश आते हैं तभी फॉर्चूनर कार भी वहां आकर रूकती है. बाइक पर बैठे बदमाशों मे से एक बदमाश उतरता है और फॉर्च्यूनर के ड्राइवर के ऊपर पिस्टल लगा देता है. ड्राइवर गाड़ी की चाभी देने से इंकार करता है तो बदमाश एक हवाई फायर कर देते हैं. 


फायर होते ही ड्राइवर डर जाता है और गाड़ी की चाभियां बदमाशों को सौंप देता है. बदमाश वहां से फार्च्युनर लेकर फरार हो जाते हैं. 


बदमाश ने किया हवा में फायर
लूट के दौरान बदमाशों ने गाड़ी के मालिक और आसपास मौजूद लोगों को दुबकने के लिए हवा में फायर भी किये और फॉर्च्यूनर लेकर फरार हो गये. पुलिस ने बताया कि दिल्ली कैंट पुलिस स्टेशन में धारा 397 (डकैती, डकैती, मौत या गंभीर चोट पहुंचाने के प्रयास के साथ) और भारतीय दंड संहिता की 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.


पुलिस ने बताया कि दिल्ली कैंट इलाका एक आर्मी इलाका है जहां पुलिस की 24 घंटे तैनाती और पेट्रोलिंग रहती है उस इलाके से इस तरह की तस्वीरों ने आम आदमी की सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं. 


दिल्ली में साल के सबसे खतरनाक स्तर पहुंचा प्रदूषण, पराली और वाहन वजह, दम घोंट रही जहरीली हवा