Green Comet: 50 हजार साल बाद पृथ्वी के पास आया हरे रंग का धूमकेतु, देखें वीडियो
Green Comet Near Mars: 50 हजार साल बाद एक हरा धूमकेतु धरती के पास पहुंचा है. इस अद्भुत खगोलीय घटना को देखने के लिए खगोलविदों ने सही समय भी जारी किया है.
![Green Comet: 50 हजार साल बाद पृथ्वी के पास आया हरे रंग का धूमकेतु, देखें वीडियो watch green comet live near earth after 50000 years last chance to see Green Comet: 50 हजार साल बाद पृथ्वी के पास आया हरे रंग का धूमकेतु, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/10/abda21f26f8937c84818b3dcd2f15fff1676016847807637_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Green Comet Near Earth: हजारों साल बाद ब्रह्मांड में अद्भुत खगोलीय घटना हो रही है, जिसके हम सभी गवाह बने हैं. एक दुर्लभ हरे रंग का धूमकेतु इस सप्ताह पृथ्वी के ठीक बगल से गुजर रहा है. नासा ने बताया है कि इसे दूरबीन के जरिए देख सकते हैं. अगर आप ऐसी जगह पर हैं जहां पर आसमान साफ हो तो इस बेहद ही दुर्लभ नजारे को आंखों के जरिए भी देखा जा सकता है.
इस धूमकेतु को C/2022 E3 (ZTF) नाम दिया गया है. यह शुक्रवार (10 फरवरी) और शनिवार (11 फरवरी) की शाम को धरती और मंगल की कक्षाओं के बीच से गुजरने वाला है. लाल ग्रह के बगल में यह एक पंखे के धब्बे का आकार का नजर आएगा.
50 हजार साल बाद
खास बात ये है कि धूमकेतु सूर्य के चारों ओर अंडाकार कक्षा में चलते हुए 50 हजार साल में अपना एक चक्कर पूरा करता है. इसके पहले यह 50 हजार साल पहले धरती के करीब से गुजरा था और आगे भी इसके ऐसी ही करने की संभावना है. इसका मतलब ये हुआ कि इस धूमकेतु को देखने का हमारे पास ये आखिरी मौका होगा.
ये है देखने का सबसे सही समय
धूमकेतु वास्तव में 1 फरवरी की रात को पृथ्वी के सबसे करीब पहुंचा था लेकिन इसे देखने का सबसे अच्छा समय अब आया है. इस महीने की शुरुआत में चंद्रमा का प्रकाश रास्ते में आ गया था जिससे यह साफ नहीं नजर आता लेकिन अब इसे बेहद साफ देखा जा सकता है.
शुक्रवार रात में यह जब मंगल के करीब होगा तो इतना साफ दिखेगा कि इससे बेहतर मौका दोबारा नहीं मिल सकता. इसके बाद यह हमेशा के लिए पृथ्वी की कक्षा से रास्ता बदल सकता है. फिर शायद हम इसे कभी नहीं देख सकेंगे.
ग्रीन कॉमेट नाम क्यों?
इसे पिछले साल ही खोजा गया था. चूंकि यह एक कॉमेट है यह हमारे सोलर सिस्टम की शुरुआत से ही सूर्य का चक्कर लगा रहा है. इस दौरान यह कई बार सूर्य के बहुत नजदीक से गुजरता है और इस तरह यह बहुत गर्म हो जाता है. इसके चलते यह एक रोशनी छोड़ता है. यह कॉमेट एक हरी रोशनी छोड़ रहा है. इसलिए इसे ग्रीन कॉमेट कहा जाता है.
यह भी पढ़ें
लिथियम पर खत्म होगी चीन और ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत! भारत में मिला खजाना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)