PSLV-C51 launch: इसरो ने लॉन्च किया PSLV का 53वां मिशन, इस साल का पहला स्पेस मिशन
ISRO ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से PSLV-C51 सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है. इस रॉकेट में 637 किलो के ब्राजीलियाई सैटेलाइट अमेजोनिया-1 सहित 18 अन्य सैटेलाइट्स भी अंतरिक्ष में भेजे गए. इनमें से 13 अमेरिका से हैं.
बेंगलुरु: इसरो ने इस साल का पहला स्पेस मिशन श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च कर दिया है. ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) द्वारा सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर 19 सैटेलाइट अंतरिक्ष में रवाना हो गए. पीएसएलवी-सी51 (PSLV-C51) पीएसएलवी का 53वां मिशन है. अमेजोनिया-1 प्राइमरी सैटेलाइट है. इसके साथ 18 दूसरे कॉमर्शियल सैटेलाइट्स को भी अंतरिक्ष में भेजा गया. इनमें एक सैटेलाइट स्पेस किड्ज इंडिया ने बनाया है.
अमेजोनिया-1 ब्राजील का पहला सेटेलाइट है जो कि भारत में प्रक्षेपित गया. स्पेस किड्ज इंडिया ने एक एसडी कार्ड में भगवद गीता की इलेक्ट्रॉनिक प्रति को अंतरिक्ष में भेजा है. इसके अलावा सैटेलाइट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी लगाई गई है. इसरो चीफ के सिवन ने कहा, 'मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि पीएसएलवी-सी 51 आज एमेजोनिया-1 के ऑर्बिट में सफलतापूर्वक लॉन्च हो गया. ब्राजील द्वारा डिजाइन और इंटीग्रेटेड इस पहले सैटेलाइट को लॉन्च करके भारत और इसरो बहुत गर्व और खुशी अनुभव कर रहा है.'
ISRO launches PSLV-C51 carrying Amazonia-1 and 18 other satellites from Satish Dhawan Space Centre, Sriharikota pic.twitter.com/3bInFiKhje
— ANI (@ANI) February 28, 2021
भारत की तरफ से लॉन्च किए गए विदेश सैटेलाइट की संख्या साल 2021 में भारत का यह पहला अंतरिक्ष अभियान पीएसएलवी रॉकेट के लिए काफी लंबा होगा क्योंकि इसके उड़ान की समय सीमा 1 घंटा, 55 मिनट और 7 सेकेंड की है. अब भारत की तरफ से लॉन्च किए गए विदेश सैटेलाइट की कुल संख्या 342 हो गई है.
18 अन्य सैटेलाइट्स में से चार इन-स्पेस से हैं. इनमें से तीन भारतीय शैक्षणिक संस्थानों के संघ यूनिटीसैट्स से हैं, जिनमें श्रीपेरंबदुर में स्थित जेप्पिआर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नागपुर में स्थित जीएच रायसोनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और कोयंबटूर में स्थित श्री शक्ति इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी शामिल हैं. एक का निर्माण सतीश धवन सैटेलाइट स्पेस किड्ज इंडिया द्वारा किया गया है और 14 एनएसआईएल से हैं.
ये भी पढ़ें- ISRO ने 50 सालों में पहली बार निजी कंपनियों के लिए खोला सैटेलाइट सेंटर, स्पेस एक्टिविटी का केंद्र बनने में मिलेगी मदद कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण 1 मार्च से होगा शुरू, कहां करें रजिस्टर, क्या है प्रक्रिया, जानिए जरूरी बातें