MUST WATCH: ड्राइवर की सूझ-बूझ से बची जान, अचानक मेट्रो के सामने आ गया युवक
ड्राइवर को इस बात की जरा भी खबर नहीं थी की कोई शख्स पटरी क्रास करके मेट्रो के सामने आ रहा है.
नई दिल्ली: दिल्ली में कल मेट्रो ड्राइवर की सूझ-बूझ से एक युवक की जान बच गई. घटना दिल्ली की रेड लाइन मेट्रो की है, जहां एक युवक प्लेटफॉर्म क्रास करने के चक्कर में पटरी पर चढ़ गया और चलती हुई मेट्रो के सामने आ गया. इस घटना की सीसीटीवी फूटेज भी सामने आई है.
दरअसल कल सुबह करीब 6 बजे के वक्त 21 साल का मयूर पटेल नाम का युवक पहली बार मेट्रो में सफर कर रहा था. मयूर पटेल को रोहिणी की तरफ जाना था, लेकिन गलती से वह कश्मीरी गेट जाने वाले प्लेटफॉर्म पर पहुंच गया. तभी मयूर ने एक शख्स से रोहिणी जाने के लिए पूछा तो उसने सामने वाले प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए कहा.
इसके बाद मयूर सीढ़ियों का इस्तेमाल किए बिना पटरी के सहारे दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने लगा. ड्राइवर को इस बात की जरा भी खबर नहीं थी की कोई शख्स पटरी पार करके मेट्रो के सामने आ रहा है.
बाद में जब ये मयूर मेट्रो के सामने आया तो ड्राइवर ने चलती हुई मेट्रो में तुरंत ब्रेक लगा दिए और बाहर आ गया. डीएमआरसी ने एक्ट 64 के तहत युवक का 150 रुपए का चालान काट कर छोड़ दिया. पूछताछ में इसने बताया कि इसे जानकारी नहीं थी की दूसरे प्लेफॉर्म पर जाने के लिए क्या करना होता है.
यहां देखें वीडियो