#Pradhanmantri2onABP | भारतीय न्यूज़ चैनल के इतिहास की सबसे बड़ी सीरीज 'प्रधानमंत्री' का दूसरा सीजन 25 जनवरी से एबीपी न्यूज़ पर शुरू हो गया है. हर हफ्ते ये सीरीज आप शनिवार रात 10 बजे एबीपी न्यूज़ पर देख सकते हैं. आज रात 10 बजे इस सीरीज का दूसरा एपिसोड टेलिकास्ट होगा. इसमें आप देश की सबसे बड़ी समस्या और दस्तावेजों में दफ़्न असली कहानी देख पाएंगे.
आज दूसरे एपिसोड में आप जानेंगे कि सरदार पटेल ने पंडित नेहरू से क्यों कहा कि भारत की जनता कभी माफ नहीं करेगी.... साथ वो तारीख का भी जिक्र होगा जब पंडित नेहरू ने जम्मू-कश्मीर के साथ सबसे बड़ा वादा किया.. वादा जनमत संग्रह का... क्या हुआ उस वादे का ?
पहले एपिसोड में आपने कश्मीर की पूरी कहानी देखी. अगर आपने ये एपिसोड मिस कर दिया हो तो यहां देखें-
ये एपिसोड लोगों को बहुत पसंद आया. सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की. आप भी #Pradhanmantri2onABP के साथ अपनी राय ट्विटर पर लिख सकते हैं.
शेखर कपूर ने आज एक खास मैसेज के जरिए बताया है कि उन्हें भी सोशल मीडिया के जरिए बहुत सारे मैसेज मिले.
आप रविवार रात 10 बजे भी इस सीरीज का रिपीट टेलीकास्ट देख सकते हैं.
आपको बता दें कि एबीपी न्यूज़ के इस स्पेशल सीरीज 'प्रधानमंत्री' सीरिज का टेलिकास्ट 2013 में हुआ था. इस सीरीज में कुल 26 एपिसोड दिखाए गए थे. इसमें भारतीय की रियासतों के विलय से लेकर देश के अलग-अलग प्रधानमंत्री चुनने की पूरी कहानी है. प्रधानमंत्री में कुल 13 प्रधानमंत्रियों की कहानी दिखाई गई. आप एबीपी न्यूज़ के यू-ट्यूब चैनल पर पहली सीरीज के सारे एपिसोड देख सकते हैं.
'प्रधानमंत्री' सीरीज के बाद कई न्यूज़ चैनलों ने इसी के तर्ज पर सीरीज दिखाई लेकिन कोई भी इस शो का मुकाबला नहीं कर पाया. अब एक बार फिर 'प्रधानमंत्री' का सीजन 2 लेकर एबीपी न्यूज़ आया है. इस सीजन में भी आपको कई ऐसी बातें, तथ्य जानने और देखने को मिलेगा जिसके बारे में आप अवगत नहीं होंगे.
Pradhanmantri 2 Behind The Scenes: Fun side of Shekhar Kapur