Rahul Gandhi T-shirt: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat jodo yatra) शुक्रवार (20 जनवरी) सुबह अपने अंतिम पड़ाव जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कठुआ पहुंची, तब वहां बारिश हो रही थी. कुछ घंटे बाद जब बारिश थमी तो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपना रेनकोट उतार दिया. रेनकोट उतारने पर राहुल सफेद रंग की टी-शर्ट में नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
जम्मू कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के ठंड में भी टीशर्ट पहनने की अब काफी चर्चा हो रही है. बीजेपी नेताओं ने इस बात की जांच तक कराने की बात कही थी, लेकिन राहुल टी-शर्ट में ही नजर आए. कई वीडियो में राहुल को रेनकोट उतारते देखा जा सकता है. उनका वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रचारक बीजेपी समर्थकों पर निशाना साध रहे हैं.
राहुल गांधी ने रेनकोट पहना, जैकेट नहीं
कांग्रेस की एक महिला नेता ने राहुल गांधी का वीडियो शेयर कर कहा, ''भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हमारे नेता राहुल गांधी पहली बार रेनकोट पहने नजर आए हैं. इससे पहले उन्होंने दिल्ली में कड़ाके की ठंड के दौरान भी सिर्फ एक टीशर्ट पहनी थी.'' कांग्रेस का सोशल मीडिया संभालने वाले नितिन अग्रवाल ने ट्वीट किया, ''देख लीजिए.. राहुल गांधी ने रेनकोट पहना था, जैकेट नहीं.''
'शेर फिर से मैदान में आ गया है...'
इससे पहले खबर आई थी कि जम्मू-कश्मीर जा रहे राहुल गांधी ने जैकेट पहनी हुई है. हालांकि, कांग्रेस समर्थक अब राहुल के रेनकोट उतारने के दौरान के वीडियो शेयर कर साफ कह रहे हैं कि इतनी प्रचंड ठंड में भी राहुल सिर्फ टी-शर्ट पहनते हैं. कांग्रेस के टि्वटर हैंडल पर लिखा गया, 'शेर फिर से मैदान में आ गया है...'
यह भी पढ़ें: देश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन बना ये थाना, गृह मंत्री अमित शाह ने किया सम्मानित