देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के वडाला रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. स्टेशन पर चलती ट्रेन से एक युवक गिर गया. वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंसने ही वाला था, तभी स्टेशन पर मौजूद रेलवे सुरक्षा बल के एक कॉन्स्टेबल ने सतर्कता दिखाते हुए उसकी जान बचा ली. इस घटना के वक्त प्लेटफॉर्म पर कई लोग मौजूद थे. जैसे ही युवक ट्रेन से गिरा, वैसे ही आरपीएफ के जवान ने तुरंत भागकर उसे पीछे खींच लिया और उसकी जान बच गई.
सेंट्रल रेलवे के पीआरओ ने इस घटना का वीडियो जारी किया है. रेलवे के मुताबिक घटना के वक्त आरपीएफ के सिपाही नेत्रपाल सिंह ने मुंबई के वडाला स्टेशन पर एक यात्री को प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच की खाई में गिरने से बचाकर उसकी जान बचा ली. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर आरपीएफ जवान की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इससे पहले भी कई बार लोगों की लापरवाही के चलते ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं.
करीब दो सप्ताह पहले यूपी में हुई थी ऐसी घटना
करीब 2 सप्ताह पहले उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी ऐसा ही मामला सामने आया था. स्टेशन पर एक यात्री चलती ट्रेन पर चढ़ने के चक्कर में प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंस गया था. वहां प्लेटफार्म पर तैनात महिला सिपाही ने सूझबूझ दिखाते हुए यात्री को अपनी ओर खींचकर उसकी जान बचाई थी. हालांकि यात्री घायल हो गया था. इससे पहले भी इस तरह के तमाम हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई मैं लोगों की जान भी जा चुकी है.
यह भी पढ़ेंः
पौने दो घंटे चली प्रधानमंत्री और योगी आदित्यनाथ के बीच मीटिंग, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात
UP Election 2022: लखनऊ में अखिलेश से मिले मुलायम सिंह यादव, कहा- आप बहुत अच्छा लड़े