लोकसभा 2019 के चुनाव की चर्चा बिहार जैसे राज्य के बिना नहीं हो सकती. लोकसभा के इस चुनावी दंगल में बिहार के दिग्गज नेताओं के दांव पेंच जानने के लिए एबीपी न्यूज़ लेकर आया है बिहार का शिखर सम्मेलन. दोपहर तीन बजे से लगातार ये नेता एबीपी न्यूज़ पर लाइव होंगे. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं, एनडीए में टूट और महागठबंधन के प्रयासों के बीच बिहार में रोज नए सियासी समीकरण भी सामने आ रहे हैं. इसीलिए गठबंधन से लेकर जोड़तोड़ की राजनीति शुरू हो चुकी है.

लोकसभा के इस चुनावी दंगल में बिहार के दिग्गज पहलवानों यानी नेताओं के दांव पेंच जानने के लिए एबीपी न्यूज़ लेकर आया है बिहार का शिखर सम्मेलन. बिहार शिखर सम्मेलन में पक्ष और विपक्ष के कई दिग्गज नेता जनता दरबार में एक दूसरे पर आरोप लगाएंगे और अपनी सफाई पेश करेंगे. एबीपी न्यूज़ ने बिहार के लिए सभी प्रमुख नेताओं को जनता के सामने अपनी बात रखने का मंच दिया है.

कौन कौन नेता ले रहे हैं शिखर सम्मेलन में हिस्सा?

-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
-उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी
-एलजेपी नेता, चिराग पासवान
-आरजेडी नेता, तेजस्वी यादव
-आरएलएसपी नेता, उपेंद्र कुशवाह
-आरजेडी नेता, रघुवंश प्रसाद सिंह
-बीजेपी के बागी नेता, शत्रुघ्न सिन्हा
-आरजेडी नेता, मनोज झा
-बीजेपी नेता, सीपी ठाकुर