पटना: बिहार के अलग-अलग हिस्सों से रविवार के दिन तीन दर्दनाक हादसों की खबर आयी है. पटना, हाजीपुर और समस्तीपुर में नदी में डूबने से 12 लोगों की मौत हो गई है, कई लोग लापता हैं जिनकी तलाश जारी है.
पहला हादसा पटना में हुआ, पटना के फतुहा में मस्ताना घाट के सामने दियारा इलाके में पिकनिक मनाने गए 11 लोग गंगा नदी में डूब गए, इनमें से 6 लोगों के शव बरामद हो गए हैं, 3 लोगों को बचा लिया गया और 2 लोग अब भी लापता हैं जिनकी तलाश जारी है. घटना दोपहर लगभग 1 बजे की है.
दरअसल, हर साल कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गांव के लोग मस्ताना घाट पर पिकनिक मनाने जाते हैं, इस दौरान वहां काफी भीड़ भी इकट्ठा होती है.
दूसरी तरफ समस्तीपुर में घास से लदी हुई नाव एक हादसे में पलट गयी, नाव में 30 लोग सवार थे जिनमें से 3 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं बाकी की तलाश जारी है.
तीसरा हादसा हाजीपुर में हुआ है जहां गंगा नदी में नहाने गए 4 लोग नदी में डूब गए, हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.