Udaipur Murder Case: उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों पर आज जयपुर (Jaipur) में एनआईए कोर्ट (NIA Court) परिसर के बाहर गुस्साई भीड़ ने हमला कर दिया. पुलिस की सुरक्षा के दौरान गुस्साई भीड़ ने आरोपियों की पिटाई कर दी. एनआईए कोर्ट ने चारों आरोपियों को आज 10 दिन के रिमांड पर भेज दिया है. आरोपियों को जैसे ही कोर्ट से बाहर ला गया तो भीड़ ने उन पर हमला कर दिया और उनके कपड़े फाड़ दिए.


पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें एक वेटिंग वैन में बैठाया. गौरतलब है कि 48 वर्षीय कन्हैयालाल की मंगलवार को दो लोगों ने हत्या कर दी थी. आरोपियों ने हत्या करते वक्त वीडियो भी बनाई थी. आरोपियों ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर कन्हैयालाल की हत्या की थी. 






आरोपी रियाज़ अख्तरी और गोस मोहम्मद ने बाद में एक और वीडियो डाला जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को भी निशाना बनाने की धमकी भी दी. हत्या के कुछ घंटे बाद अख्तरी और मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया था. कन्हैया (Kanhaiya Lal) की दुकान की रेकी करने और उसकी हत्या की कथित साजिश में कथित रूप से शामिल दो और लोगों को भी बाद में गिरफ्तार किया गया था. 


ये भी पढ़ें- 


BJP Executive Meeting: हैदराबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जारी, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन


Udaipur Murder Case: कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में कराया कोटा बंद, पुलिस से हुई झड़प