उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता विपक्ष अखिलेश यादव सोमवार को यूपी विधान भवन में मिले. दोनों नेताओं ने मुस्कुराते हुए गर्मजोशी से हाथ मिलाया. विधानसभा में आज नए विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह था, जिस दौरान अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ भी सदन में मौजूद थे. विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात थी.
इसका एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी और उनके प्रतिद्वंदी अखिलेश यादव मुस्कुराते हुए गर्मजोशी से हाथ मिला रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी ने आगे बढ़ने से पहले अखिलेश यादव के कंधे को भी थपथपाया.
यूपी चुनाव प्रचार के दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर हमला बोला था. अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को "बुलडोजर बाबा'' भी कहा था. इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन पर तंज कसते हुए 'बबुआ' कहा था.
बता दें कि बीजेपी ने यूपी चुनाव में एतिहासिक जीत हासिल करते हुए सूबे में लगातार दूसरी बार सरकार बनाई है. योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर सीट से बीजेपी उम्मीदवार थे. उन्होंने अपनी सीट से शानदार जीत हासिल की. उनके नेतृत्व में बीजेपी गठबंधन ने 273 सीटें जीतीं. जबकि सपा गठबंधन ने 125 सीटें अपने नाम कीं.
सोमवार को योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव ने विधायक पद की शपथ ली. अखिलेश यादव सदन में विपक्ष के नेता हैं. उन्होंने पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा. वह करहल विधानसभा सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें- Pramod Sawant Swearing-In Ceremony: 'मैं शपथ लेता हूं...' लगातार दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री बने प्रमोद सावंत