प्रयागराज: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा देने के लिए कल पहली बार AC थ्री इकोनॉमी कोच की शुरूआत की. उत्तर मध्य रेलवे ज़ोन ने इन AC थ्री इकोनॉमी कोट को पहली बार प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में जोड़ा है. भारतीय रेलवे आने वाले दिनों में नई दिल्ली-लखनऊ एसी स्पेशल और लखनऊ मेल में इस तरह के कोच जोड़ेगा.


यात्रियों का चॉकलेट और फूलों से स्वागत किया गया


प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में नए एसी थ्री टियर इकोनॉमी कोच के पहले रन पर यात्रियों का ट्रेन में चढ़ते समय चॉकलेट और फूलों से स्वागत भी किया गया. इन स्पेशल कोच में यात्रा करने वाले यात्री उत्साहित भी नज़र आए. रेलवे ने अपने ट्विटर हैंडल पर प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस का एक वीडियो भी शेयर किया है. एसी 3-टियर इकोनॉमी कोच का किराया एसी 3 टियर कोच से कम होगा. हालांकि, इसमें 72 की तुलना में कुल 83 बर्थ होंगे. नए कोच को लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में लगाए जाने की संभावना है और भविष्य में गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के आईसीएफ कोच को भी बदल सकता है.



एसी थ्री इकोनॉमी कोच का मकसद है यात्रियों को कम किराए में एसी कोच की यात्रा करवना. इन कोच का किराया थ्री टियर एसी कोच से 8 फीसदी कम है. अगर देखें तो प्रयागराज से मथुरा का किराया इस ट्रेन के थ्री एसी कोच में 905 रुपये है. वहीं इकोनॉमी श्रेणी में किराया 835 रुपये है. हालांकि, प्रयागराज से कानपुर, फतेहपुर के लिए एसी थ्री श्रेणी का किराया और इकोनॉमी श्रेणी का किराया रेलवे ने एक बराबर रखा है.


एसी इकोनॉमी कोच की विशेषताएं-



  • इसमें आमने-सामने वाली सीट में गैप की दूरी कम कर दी गई है.

  • एसी थ्री में जहां 72 सीट होते हैं वहीं इकोनॉमी में 83 बर्थ है.

  • इन कोचों को 160 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार तक दौड़ाया जा सकता है.

  • बीच और ऊपर वाली बर्थ पर चढ़ने के लिए आरामदायक सीढ़ियां जोड़ी गई है.

  • टच फ्री बॉयो टॉयलेट के साथ इस कोच के सभी बर्थ में एसी वेंट लगाया गया है.

  • एसी वेंट के जरिए हर सीट पर यात्री अपने हिसाब से एसी का आनंद ले सकेंगे.


यह भी पढ़ें-


Assembly Elections 2022: पीएम मोदी का मंत्रियों को निर्देश- चुनावी राज्यों में प्राथमिकता के आधार पर करें काम


Coronavirus Today: देश में पिछले 24 घंटों में 31 हजार 222 नए केस दर्ज, 290 लोगों की मौत