PM Modi In Denmark: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूरोप के तीन देशों के दौरे पर हैं. जर्मनी के बाद अब दूसरे दिन पीएम मोदी डेनमार्क पहुंचे हैं. जहां उन्होंने डेनमार्क की प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन से मुलाकात की. इसके बाद अब पीएम मोदी ने इंडिया-डेनमार्क बिजनेस समिट में हिस्सा लिया है. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने वहां पर उनके स्वागत में खड़े भारतीयों से मुलाकात की.
इस मुलाकात के दौरान वहां खड़े प्रवासी भारतीय मोदी-मोदी के नारे लगाते नजर आ रहे थे. वह वहां पर कुछ बच्चों के साथ खेलते भी नजर आए. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने इस बिजनेस समिट में कहा कि ग्रीन टेक्नोलॉजी के अलावा कोल्ड चेन, शिपिंग और पोर्ट्स में भी बिजनेस की कई संभावनाएं हैं.
भारत में है कई संभावनाएं
पीएम ने कहा नेक्स्ट जेनरेशन इंफ्रा के लिए भारत पीएम गतिशक्ति पर काम कर रहा है. पीएम ने आगे कहा कि, भारत और डेनमार्क ने व्यापार के क्षेत्र में पहले भी एक साथ मिलकर काम किया है. हमारे दोनों देशों की ताकत एक दूसरे की पूरक हैं.
प्रधानमंत्री का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ है. डेनमार्क की पीएम फ्रेडरिक्सन खुद पीएम मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचीं थीं. पीएम मोदी यहां भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत के बाद पीएम मोदी डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन पहुंचे. जहां उनकी डेनमार्क के पीएम के साथ मुलाकात हुई.
इंडिया-डेनमार्क बिजनेस फोरम को संबोधित करेंगे पीएम
दोनों एक साथ टहलते नजर आए, बताया गया है कि इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. इस मुलाकात के बाद दोनों देशों की तरफ से संयुक्त बयान भी जारी किया गया. इसके अलावा पीएम मोदी यहां इंडिया-डेनमार्क बिजनेस फोरम को भी संबोधित करेंगे.