नई दिल्ली: दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर हो रही राजनीति के बीच अब दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी. दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने दिल्ली की पानी आपूर्ति को रोका है इसे लेकर दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी और कोर्ट से मामले की जल्द से जल्द सुनवाई करने का आग्रह करेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में वजीराबाद पॉन्ड पर यमुना नदी का स्तर 674.5 फीट होना चाहिए. जबकि अब यमुना का जल स्तर घटकर 667 फीट पर आ गया है, यानि की पूरी नदी सूख गई है. पानी कम मिलने की वजह से चंद्रवाल वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 90 एमजीडी से घटकर 55 एमजीडी, वजीराबाद प्लांट की 135 एमजीडी के घटकर 80 एमजीडी और ओखला प्लांट की 20 एमजीडी से घटकर 12 एमजीडी रह गई है.


हरियाणा सरकार पर दिल्ली के हिस्से का पानी रोकने का आरोप लगाते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली लैंडलॉक शहर है, दिल्ली के पास अपनी कोई वाटर बॉडी नहीं है. दिल्ली हमेशा से पानी की आपूर्ति के लिए पड़ोसी राज्यों पर निर्भर रहा है. दिल्ली ने कई दशक पहले पड़ोसी राज्यों के साथ संधियां साइन की हैं. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट का आदेश है, जिसके मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार गंगा नदी के जरिए, हरियाणा सरकार यमुना नदी से और पंजाब की सरकार भाखड़ा नागल से दिल्ली वालों को निर्धारित पानी देगी. सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई संधियों पर औपचारिक तौर पर राज्यों की सरकारों ने हस्ताक्षर किए हैं. और इसी के हिसाब से आज तक दिल्ली में पानी की आपूर्ति की जाती है.


DJB उपाध्यक्ष ने कहा कि इस बार जो चीजें हम देख रहे हैं वह आश्चर्यजनक हैं. हरियाणा सरकार ने दिल्ली के हक का पानी रोक लिया है. दिल्ली की तरफ पानी का नहीं आने दिया जा रहा है जिसके चलते दिल्ली में यमुना नदी के माध्यम से जो पानी आता है, उसका स्तर गिर गया है. दिल्ली में वजीराबाद पॉन्ड पर यमुना नदी का स्तर 674.5 फीट होना चाहिए, उसमें अगर एक फीट की भी कमी आ जाए तो पूरी दिल्ली में त्राहिमाम मच जाता है. लेकिन अब यमुना का जल स्तर 674.5 से घटकर 667 फीट पर आ गया है, यानी की नदी पूरी तरीके से सूख गई है. सुप्रीम कोर्ट ने 1995 में तय किया था कि हरियाणा को तय लिमिट तक पानी रोजाना दिल्ली को देना है लेकिन हरियाणा ने इसमें 120 एमजीडी की कटौती कर दी है. ऐसे में दिल्ली जल बोर्ड ने फैसला किया है कि हम हरियाणा सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और दिल्ली वालों के अधिकार के लिए गुहार लगाएंगे. 



लखनऊ के काकोरी से अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, मंडियाव से भी एक संदिग्ध हिरासत में, सीरियल ब्लास्ट की थी साजिश