नई दिल्ली: यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार करने के बाद दिल्ली सरकार ने आज एक अलर्ट जारी किया है. एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सरकार के सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग ने निचले इलाकों में रह रहे 100 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए तैयारियां की है. पूर्वी दिल्ली जिला प्रशासन ने एक बयान जारी कर कहा है कि दिल्ली ओल्ड रेलवे ब्रिज पर यमुना का जलस्तर 27 जुलाई को शाम सात बजे 204.10 मीटर पहुंच गया. जलस्तर में वृद्धि हो रही है.
बयान में कहा गया है कि सभी एग्जक्यूटिव इंजीनियरों/सेक्टर ऑफिसर को नियंत्रण कक्ष से करीबी संपर्क रखने का निर्देश दिया गया है. त्वरित प्रतिक्रिया टीम के तहत हमारे लोग तैनात हैं और आज सेवा में वाहन और तीन नौकाओं को लगाया गया.
दिल्ली में बाढ ला सकता है हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया पानी
दिल्ली में अगले दो से तीन दिन में बाढ़ आ सकती है. क्योंकि हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से 44 हजार करोड़ लीटर पानी छोड़ा गया है जो दिल्ली में बाढ ला सकता है. हरियाणा ने हथिनी कुंड बैराज से 1 लाख 80 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा है जो दिल्ली में यमुना नदी के रास्ते आएगा. इतने पानी से दिल्ली में यमुना नदी के पास वाले इलाके डूबने का खतरा है.
दरअसल पहाड़ी इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से हथिनीकुंड बैराज भर गया था. इसलिए हरियाणा सरकार ने पानी छोड़ने का फैसला किया है दिल्ली में बाढ़ का खतरा इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि आज हुई दिल्ली-एनसीआर की बारिश से यमुना का जलस्तर बढ़ गया है.