नई दिल्ली: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक पेट्रोल पंप पर गाड़ियों में पेट्रोल की जगह पानी डालने का वीडियो वायरल हुआ है. दावा है कि रात 1 बजे पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की जगह पानी डाल दिया गया. जब लोगों की गाड़ियां रास्ते में बंद होना शुरू हुईं तो सारे लोग गाड़ी खींचकर पेट्रोल पंप पहुंचे. लोगों की भीड़ जमा होते देख कर्मचारी फरार हो गए. इसके बाद लोगों ने हंगामा किया. प्रशासन और पेट्रोल पंप मालिक की तरफ से मदद नहीं मिली तो लोगों ने वीडियो वायरल कर दिया.


घर से कोई हरिद्वार जाने के लिए निकला था तो किसी को दिल्ली, या किसी को गुड़गांव जाना था. लेकिन रात 1 बजे लोग परेशान होकर पेट्रोल पंप पर हंगामा करते रहे. छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी पेट्रोल पंप संचालक की वजह से परेशान नजर आए. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पीड़ितों की कोई मदद नहीं कर पाई.


बता दें कि सैकड़ों लोग कार में पेट्रोल की जगह पानी भरे होने की शिकायत लेकर अपनी गाड़ियों को दूसरी गाड़ियों से खींचकर पेट्रोल पंप पर लाए. घटना ग्रेटर नोएडा के वेनिस मॉल के पास एचपी पेट्रोल पंप की बताई जा रही है.


ये भी पढ़ें-


भारत vs वेस्टइंडीज: वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा पर रहेंगी निगाहें


आपको मल्टीटास्कर बनना होगा, सिर्फ अच्छी बल्लेबाजी से काम नहीं चल सकता- रवि शास्त्री