पासवान ने केजरीवाल को भी आने का निमंत्रण दिया-
उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर इस बैठक में आने का निमंत्रण दिया है. नियम के मुताबिक दिल्ली का मुख्यमंत्री ही दिल्ली जल बोर्ड का पदेन अध्यक्ष होता है. बीआईएस की रिपोर्ट में देश के 21 शहरों में दिल्ली का पानी सबसे गंदा पाया गया था. जिसे लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार और उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान के बीच कई दिनों से तनातनी चल रही है. पासवान ने अपने पत्र में एक बार फिर केजरीवाल से केंद्र और दिल्ली सरकार की संयुक्त टीम बनाकर पानी की जांच की मांग की है.
साफ पानी का मानक तय करने पर चर्चा संभव
बैठक में कई अन्य विषयों के अलावा जिस एक मुद्दे पर चर्चा की संभावना है उसमें पीने के पानी का मानक अनिवार्य किया जाना भी शामिल है. उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा था कि सभी राज्यों को अपने यहां पीने के पानी का एक तय मानक अनिवार्य करने पर विचार करना चाहिए. यह मानक भारतीय मानक ब्यूरो ने तय कर रखा है. हालांकि इसे लागू करने का अधिकार राज्य सरकारों को है. अगर कोई राज्य सरकार यह मानक अनिवार्य करती है तो उस राज्य का कोई भी उपभोक्ता गंदे पानी की शिकायत लेकर कोर्ट में जाकर मुआवजे की मांग कर सकेगा.
मुंबई सबसे साफ तो दिल्ली का पानी सबसे गंदा-
बीआईएस की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले परिणाम सामने आए थे. रिपोर्ट में जहां मुंबई का पानी सबसे शुद्ध पाया गया वहीं दिल्ली का पानी पीने के लिहाज से सबसे खराब पाया गया. इसके अलावा कोलकाता, चेन्नई और गांधीनगर जैसे अन्य बड़े शहरों का पानी भी पीने के लिए पूरी तरह साफ और शुद्ध नहीं पाया गया था. रिपोर्ट आने के बाद देश में पीने के शुद्ध पानी को लेकर बहस भी शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें-
जो लोग सत्ता में हैं उन्हें ये नहीं सोचना चाहिए कि वह संविधान को बदल सकते हैं- ममता बनर्जी
अब दिल्ली पुलिस के रोजनामचे में तहरीर, तफ्तीश जैसे उर्दू, फारसी के 383 शब्द नहीं होंगे