पानी के लिए तरस रहे हैं चेन्नई के लोग, केरल ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ तो तमिलनाडु ने 'ठुकराया'
Water crisis: चेन्नई में पानी की किल्लत को देखते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीसामी ने आज राजधानी में मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.
![पानी के लिए तरस रहे हैं चेन्नई के लोग, केरल ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ तो तमिलनाडु ने 'ठुकराया' Water scarcity in Chennai Kerala says Tamil Nadu rejected its offer of 20 lakh litres drinking Water पानी के लिए तरस रहे हैं चेन्नई के लोग, केरल ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ तो तमिलनाडु ने 'ठुकराया'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/21115831/Water-scarcity-in-Chennai.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
तिरुवनंतपुरम/चेन्नई: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. वहीं केरल की सरकार ने गुरुवार को दावा किया कि उसने तमिलनाडु को 20 लाख लीटर पेयजल मुहैया कराने की इच्छा जताई थी लेकिन तमिलनाडु ने ‘अभी मदद की जरूरत नहीं है’ कहते हुए इस पेशकश को ठुकरा दिया.
तमिलनाडु सरकार ने पेशकश ठुकराने वाली बात से इंकार किया है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री के पलानीसामी समीक्षा बैठक में इस पर चर्चा करने के बाद ‘उचित फैसले की घोषणा’ करेंगे. इस बीच आज तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानासामी ने चेन्नई में मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.
वहीं डीएमके प्रमुख एम के स्टालिन ने तमिलनाडु सरकार से अपील की है कि वह लोगों की मदद करने के लिए केरल के साथ मिलकर काम करें. स्टालिन ने केरल के मुख्यमंत्री की इस पेशकश के लिए उनका आभार जताया.
इससे पहले केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी किया था, ‘‘ जैसा कि चेन्नई के बड़े जलाशय पानी की कमी का सामना कर रहे हैं तो ऐसी स्थिति में केरल सरकार ने मदद का हाथ बढ़ाने का निर्णय लिया है.’’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)