दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने बुधवार को कहा कि भारी बारिश के कारण 'दिचाओं कलां भूमिगत जलाशय' में समस्या के चलते दक्षिण पश्चिम दिल्ली के कई इलाकों में 20 सितंबर तक पानी की आपूर्ति नहीं होगी. डीजेबी ने एक बयान में कहा, "मरम्मत कार्य पूरा होने तक, संभवत: 20 सितंबर तक दिल्ली के इन इलाकों में  पाइपलाइन के माध्यम से पानी उपलब्ध नहीं होगा. तब तक, यहां के निवासियों को टैंकरों के जरिये पानी उपलब्ध कराया जाएगा."

 

दिल्‍ली में कहां-कहां रहेगी पानी की दिक्‍कत?

 

दिल्ली के जिन इलाकों में ये पानी की दिक्कत रहेगी उनमें, गोपाल नगर, लोकेश पार्क, दिचाओं गांव, मित्रांव गांव, कैर गांव, सुरखपुर, शिव एन्क्लेव, हीरा पार्क, नजफगढ़ पार्क, निर्मल विहार, गुप्ता मार्केट, अग्रवाल कॉलोनी, एकता विहार, गोपाल नगर कॉलोनी समूह, कृष्णा विहार और श्री कृष्ण कॉलोनी शामिल हैं.

 

इसके अलावा अराधना एन्क्लेव, बाबा हरिदास नगर, बाबा हरिदास कॉलोनी, सैनिक एन्क्लेव, नवीन पैलेस, विनोबा एन्क्लेव एंड एक्सटेंशन, सूर्य कुंज और सरस्वती कुंज, झरोड़ा गांव, महेश गार्डन, जनता विहार और एक्सटेंशन और सत्यम पुरम निकटवर्ती कॉलोनियों के समूह में भी जलापूर्ति बाधित रहेगी. 

 

दिल्ली में आज और कल भारी बारिश की आशंका 


मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली और एनसीआर में आज और कल भारी बारिश की संभावना जतायी है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश का अनुमान जाहिर करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.



यह भी पढ़ें