कोलकाता: एयरपोर्ट पर सैंकड़ों यात्रियों से भरे विमान से टकराया टैंकर
कोलकाता हवाईअड्डे पर बुधवार रात एक बड़ा हादसा टल गया. हवाईअड्डे पर एक पानी के टैंकर का ब्रेक फेल हो गया था और वो कतर एयरवेज की एक एयरक्राफ्ट से जाकर टकरा गई. दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई हैं और सभी सुरक्षित हैं.
कोलकाता: कोलकाता हवाई अड्डे पर खड़े कतर एअरवेज के एक विमान को पानी के एक टैंकर ने बुधवार देर रात टक्कर मार दी. घटना के समय यात्री विमान में चढ़ रहे थे लेकिन किसी को चोटें नहीं आई हैं. बताया जा रहा है कि टैंकर के ब्रेक फेल हो जाने के कारण वह विमान से टकरा गई. टक्कर के बाद विमान को तुरंत खाली कराया गया इसकी जांच की गई. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी.
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के प्रवक्ता ने बताया कि दोहा के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार बोइंग 787 ड्रीमलाइनर को तत्काल खाली कराया गया ताकि टक्कर से हुए नुकसान को आका जा सके. कतर एअरवेज ने एक बयान में कहा कि पानी पहुंचाने वाले एक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए जिससे वह विमान से जा टकराया.
एएआई प्रवक्ता ने बताया, “दो पायलट समेत चालक दल के 12 सदस्य और सभी 101 यात्रियों को पास के होटल में ठहराया गया है. वे अब शुक्रवार सुबह तीन बजे दोहा के लिए रवाना होंगे.' एएआई अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पानी के टैंकर में कुछ तकनीकी दिक्कत थी और उसका ब्रेक सही तरीके से काम नहीं कर रहा था.
वहीं, डीजीसीए के एक सूत्र ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे के कदम उठाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें-
आज फिर घटे तेल के दाम, इन राज्यों में अब भी पेट्रोल से महंगा बिक रहा है डीजल
प्रदूषण संकट: दिल्ली में सांस लेना दूभर, केंद्र की बैठक में नहीं आए चार राज्यों के मंत्री