नई दिल्ली: 1 फरवरी 2018 से दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए पानी महंगा होगा. दिल्ली जल बोर्ड ने फैसला किया है कि 1 फरवरी 2018 से दिल्ली में पानी की कीमतों में 20 फीसदी तक बढ़ोतरी की जाएगी. हालांकि इस बीच यह भी साफ किया है कि पहले की तरह ही 20 हज़ार लीटर पानी मुफ्त मिलेगा. लेकिन 20 हज़ार लीटर से 1 लीटर भी ज्यादा इस्तेमाल करने वाले लोगों को अब 20 फीसदी अतिरिक्त पैसा चुकाना होगा. शुरुआती 20 हजार लीटर तो फ्री है क्योंकि उसका जो भी बिल बनता था उस पर सरकार सब्सिडी देती थी. लिहाज़ा उपभोक्ता को एक भी पैसा नहीं देना पड़ता था.
दिल्ली जल बोर्ड ने जैसे ही पानी की कीमत में 20 फ़ीसदी बढ़ोतरी का फैसला लिया इस पर राजनीति भी शुरू हो गई. विपक्षी पार्टी बीजेपी ने इस फैसले को जनता विरोधी बताया और कहा कि केजरीवाल सरकार मेट्रो के किराया बढ़ोतरी के बाद 1500 करोड़ रुपए देने की बात कर रही थी क्या वह कुछ करोड़ों रुपए जल विभाग में देकर इस पानी के दामों में होने वाली बढ़ोतरी को रोक नहीं सकती थी? आम आदमी पार्टी जिस बिजली बिल हाफ और पानी माफ के नारे के साथ सत्ता में आयी थी वो भी झूठा साबित हो गया.
दिल्ली जल बोर्ड के फैसले से विपक्षी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस को आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया है. अब बीजेपी तो इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरने को भी तैयार देख रही है.
यहां ये समझना जरूरी है कि अब तक दिल्ली वाले 20 हजार लीटर से ज्यादा पानी इस्तेमाल करने पर कितना बिल देते थे और कीमत में इजाफा होने के बाद कितना बिल देंगे?
दिल्ली में पानी की पुरानी कीमत
# ऐसे मामलों में शुरुआती 20 हज़ार लीटर तक 4 रु 39 पैसे प्रति हजार लीटर की दर से वसूला जाता था. ये कुल 87 रुपये 80 पैसे होता था.
# वहीं अगर कोई उपभोक्ता 20 हजार लीटर से ज्यादा पानी इस्तेमाल करता है तो ये चार्ज 21 रु 97 पैसे प्रति हजार लीटर हो जाता था. उदाहरण के लिए अगर किसी उपभोक्ता ने 21000 लीटर पानी इस्तेमाल किया है तो उसे (87.80+21.97) करीब 110 रुपये चुकाने पड़ते थे.
# इस पूरी रकम पर करीबन 146 रु का सर्विस चार्ज लगता था और साथ ही लगभग ₹30 का सीवर चार्ज जुड़ जाता था. इस हिसाब से दिल्ली में करीब 21 हज़ार लीटर पानी का इस्तेमाल करने वाले एक उपभोक्ता को करीबन 286 ₹ महीने का बिल देना पड़ता था.
1 फरवरी से दिल्ली में पानी की नई कीमत
# अब जहां शुरुआती 20 हज़ार लीटर के लिए 5 रु 27 पैसे प्रति हजार लीटर की दर से चार्ज वसूला जाएगा जो लगभग 105 रुपये 40 पैसे बनेगा.
# उसके ऊपर के 1000 लीटर के लिए 26 रुपये 36 पैसे की दर से चार्ज वसूला जाएगा. इसके साथ ही करीबन 150 रुपये का सर्विस चार्ज और 36 रुपये के आसपास का सीवर चार्ज और जुड़ जाएगा. ऐसे में 286 वाला बिल बढ़कर 318 रुपये प्रति महीना बनेगा.
हालांकि दिल्ली सरकार ने इस फैसले का बचाव करते हुए कहा कि बढ़ोतरी बहुत ही मामूली है. जिससे जनता पर कुछ रुपये महीने का ही अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.