Waterlogging in Delhi: तेज बारिश के चलते IGI एयरपोर्ट में हुआ जलभराव, कई उड़ानों का रूट किया गया डायवर्ट
Waterlogging in Delhi: IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 में तेज बारिश के चलते पानी जमा हो गया. अधिकारियों के मुताबिक जलभराव के चलते चार घरेलू और एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान का रूट डायवर्ट करना पड़ा है.
Waterlogging in Delhi: दिल्ली में कल रात से जारी तेज बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की खबरें सामने आई हैं. राजधानी स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 में भी तेज बारिश के चलते पानी जमा हो गया. अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट पर जलभराव के चलते चार घरेलू और एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान का रूट डायवर्ट करना पड़ा है. हालांकि अधिकारियों के मुताबिक मौके पर लोगों को लगाकर जलभराव की इस समस्या से निजात पा ली गई है.
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, "हमारे यहां आने वाले यात्रियों को इसके चलते जो परेशानी हुई उसके लिए हम माफी चाहते हैं. यहां आगे की तरफ थोड़े समय के लिए ये जलभराव की समस्या पैदा हुई थी. हमारी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंच स्थिति पर काबू पा लिया था और अब इस समस्या को दूर कर लिया गया है." बता दें कि, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली दिल्ली में आज दी भर बारिश के आसार हैं. जबकि रात में यहां के कई इलाक़ों में तेज बारिश की आशंका जताई गई है.
दिल्ली में कई इलाकों में हुआ जलभराव
दिल्ली में शनिवार सुबह भारी बारिश से मोती बाग और आरके पुरम समेत शहर के कई हिस्सों से जलभराव की खबरें आयी हैं. नगर निकायों के अनुसार, मोती बाग और आरके पुरम के अलावा मधु विहार, हरी नगर, रोहतक रोड, बदरपुर, सोम विहार, आईपी स्टेशन के समीप रिंग रोड, विकास मार्ग, संगम विहार, महरौली-बदरपुर रोड, पुल प्रह्लादपुर अंडरपास, मुनीरका, राजपुर खुर्द, नांगलोई और किराड़ी समेत अन्य मार्गों पर भी जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. लोगों ने सड़कों पर जलभराव की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए है.
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि सड़कों से पानी की निकासी के लिए कर्मी तेजी से काम कर रहे हैं. पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया, "शनिवार तड़के भारी बारिश के चलते यहां कई स्थानों पर जलभराव हुआ है. हम प्राथमिकता के आधार पर इस समस्या से निपट रहे हैं. हमारे कर्मचारी स्थिति पर चौबीसों घंटे निगरानी रख रहे हैं."
यह भी पढ़ें
Farmers Protest: करनाल में किसानों का धरना खत्म, लाठीचार्ज घटना की होगी न्यायिक जांच