कोरोना काल में बदल जाएगा पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी की बैठक का तरीका
अब जब धीरे-धीरे है सावधानी के साथ जीवन को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही ही है तो उसी को ध्यान में रखते हुए संसद परिसर से जुड़े हुए कार्यों को भी शुरू किया जा रहा है.
नई दिल्ली: लॉकडॉउन के चलते संसद के बजट सत्र को भी बीच में ही खत्म कर दिया गया था लेकिन अब जब लॉकडाउन खत्म हो गया है और अनलॉक की प्रक्रिया जारी है तो ऐसे में अब धीरे-धीरे संसद से जुड़े हुए कार्य भी शुरू किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमिटी के बैठकें भी इस हफ्ते से शुरू हो रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए राज्यसभा सचिवालय ने पार्लियामेंट की स्टैंडिंग कमेटी की बैठकों के लिए भी नए दिशा निर्देश जारी किए हैं. इन नियमों का पालन करते हुए पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी की बैठकें होंगी..
राज्यसभा सचिवालय की तरफ से जारी किए गए दिशा निर्देशों में कहा गया है कि पार्लियामेंट कमेटी की बैठक के दौरान केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. इसी को ध्यान में रखते हुए पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी की बैठक के दौरान ये कदम उठाए जाएंगे.
- स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य 6 फीट की दूरी पर बैठेंगे और उनके बैठने के लिए उसी तरह से इंतजाम किए जाएंगे
- एक वक्त में मंत्रालय या विभाग की तरफ से सिर्फ दो ही लोगों को कमेटी के सामने पेश होने की अनुमति होगी
- अगर 1 से ज्यादा लोगों की पेश होने की जरूरत होगी तो वह 2-2 की संख्या में ही बुलाए जाएंगे
- स्टैंडिंग कमिटी से जुड़ी जानकारी सॉफ्ट कॉपी के जरिए ही मुहैया कराई जाएगी
- सदस्यों की हाजिरी के लिए कमेटी रुम के बाहर ही इंतजाम किया जाएगा
- कमेटी से जुड़े अधिकारियों को भाग लेने की अनुमति नहीं होगी
- कमेटी से जुड़े सदस्यों को पहले से ही अपनी उपलब्धता के बारे में जानकारी देनी होगी जिससे कि उसी हिसाब से बैठने का इंतजाम किया जा सके
- हैंड सैनिटाइजर, डिस्पोजेबल मास्क और दस्ताने पहनने के बाद ही लोगों को कमेटी रूम के अंदर जाने की अनुमति होगी
लॉकडाउन के बाद अब शुरू होगी स्टैंडिंग कमिटी की बैठकें कुल मिलाकर कोरोना काल में अब जब धीरे-धीरे है सावधानी के साथ जीवन को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही ही है तो उसी को ध्यान में रखते हुए संसद परिसर से जुड़े हुए कार्यों को भी शुरू किया जा रहा है. लेकिन इस सबके बीच पूरी सावधानी भी बरती जाएगी.
कमेटी की बैठक में होता क्या है संसद से जुड़ी हुई स्टैंडिंग कमेटी की बैठक अपने आप में काफी अहम होती हैं जिसमें अलग-अलग पार्टियों के सांसद सदस्य के तौर पर हिस्सा लेते हैं और उनमें अलग-अलग मंत्रालयों से जुड़े मुद्दों और विषयों पर चर्चा होती है. जरूरत पड़ने पर मंत्रालयों और विभागों से जुड़े हुए अधिकारियों को भी पार्लियामेंट की स्टैंडिंग कमेटी के सामने पेश होना होता है और कमेटी के सवालों का जवाब देना होता है.
स्टैंडिंग कमेटी की बैठक तब भी बुलाई जाती हैं जब संसद का सत्र नहीं चल रहा हो लेकिन पिछले 3 महीनों से यह बैठकें नहीं हुई थी क्योंकि देश में लॉकडाउन था.
ये भी पढ़ें-
अब अमेरिका भी भारत की राह पर, टिकटॉक समेत चाइनीज ऐप पर लगा सकता है प्रतिबंध