Priyanka Gandhi: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता नव्या हरिदास ने केरल हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के वायनाड लोकसभा सीट से निर्वाचन को चुनौती दी है. हरिदास ने शुक्रवार (20 दिसंबर, 2024) को दायर की गयी याचिका में दावा किया है कि प्रियंका ने नामांकन पत्र में अपनी और अपने परिवार की संपत्ति का सही खुलासा नहीं किया और गलत जानकारी दी. भाजपा नेता ने कहा कि यह आदर्श आचार संहिता के खिलाफ और भ्रष्ट आचरण के समान है. अब सवाल ये है कि भाजपा नेता के इस कदम के बाद क्या प्रियंका गांधी की सांसदी छिन जाएगी?
केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में नव्या हरिदास को कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने पांच लाख से अधिक मतों के अंतर से हराया था. नव्या हरिदास ने याचिका दायर होने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की सुनवाई जनवरी 2025 में होने की संभावना है, क्योंकि उच्च न्यायालय में 23 दिसंबर से पांच जनवरी तक अवकाश रहेगा.
चुनावी हलफनामे में कितनी बताई संपत्ति?
प्रियंका गांधी ने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में बताया था कि उनके पास 4.24 करोड़ रुपये की चल और 13.89 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. हलफनामे में उन्होंने अपने पति रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति की जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास 37.91 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. वहीं प्रियंका गांधी के ऊपर 15 लाख 75 हजार रुपये का कर्ज भी है तो वहीं पति रॉबर्ट वाड्रा पर 10,03,30,374 रुपये की देनदारी है.
59.83 किलो के चांदी से बने सामान
सोने व चांदी की बात करें को चुनावी हलफनामे के मुताबिक प्रियंका गांधी के पास 59.83 किलो के चांदी से बने सामान हैं. इनकी टोटल कीमत 29.55 लाख रुपये है. वहीं उनके पास 4.41 किलो के जेवर हैं, जिसमें 2.5 किलो सोना है. इनकी कीमत 1 करोड़ 15 लाख 79 हजार रुपये है. प्रियंका गांधी के पास होंडा सीआरवी कार भी है. वहीं लैंड की बात करें तो हलफनामे में उन्होंने बताया है कि उनके पास 2 करोड़ 10 लाख रुपये से अधिक कीमत की फार्मिंग लैंड है और उनका घर 48,997 वर्ग फीट क्षेत्र में बना है, जो शिमला में स्थित है.
यह भी पढ़ें- बेटे के नाम पर छिड़ी पति-पत्नी में जंग, तलाक लेने तक पहुंच गया मामला! जज ने रखा ऐसा नाम, सब हो गए राजी