Priyanka Gandhi: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार (23 अक्टूबर) को वायनाड लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान राहुल गांधी से पूछा गया कि क्या प्रियंका वायनाड के लिए उनसे बेहतर सांसद साबित होंगी? इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा ये एक मुश्किल सवाल है और फिर तुरंत बाद में कहा "मुझे ऐसा नहीं लगता". इस सवाल पर दोनों भाई-बहन और बस में मौजूद कांग्रेस के अन्य सदस्य हंसते हुए नजर आए. इस वीडियो में प्रियंका और राहुल गांधी वायनाड को लेकर बातचीच करते नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी ने साल 2019 से 2024 तक इस सीट पर काम किया है.  


प्रियंका ने जब अपने भाई राहुल गांधी से पूछा कि ये कैसी शक्ल बना रहे हैं? इस पर राहुल ने जवाब देते हुए कहा 'मुझे वायनाड की याद आएगी', इसलिए मैं ऐसा फेस बना रहा हूं. इस बीच जब राहुल से पूछा गया कि अगर वे खुद को छोड़कर किसी को वायनाड का सांसद चुनते तो वह कौन होता? इस पर राहुल ने अपनी बहन प्रियंका का नाम लिया. साथ ही उन्होंने कहा, मैं ऐसा इसलिए नहीं कर रहा हूं कि मैं प्रियंका को पसंद करता हूं, बल्कि मुझे भरोसा है कि प्रियंका वायनाड के लिए अच्छा काम करेंगी. 


प्रियंका को वायनाड पसंद आने वाला है-राहुल 
प्रियंका ने भी राहुल गांधी के वायनाड के प्रति प्यार और लोगों के प्रति जुड़ाव को पहचाना. उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि मैं आपके भरोसे को कायम रखूंगी". इसके बाद राहुल ने प्रियंका की तारीफ करते हुए कहा  "अगर प्रियंका को आप पसंद आ गए तो वह आपके लिए हर संभव प्रयास करेंगी. उन्हें वायनाड भी बहुत पसंद आने वाला है. एक अच्छा सांसद होने का मतलब है कि आपको वो जगह और लोग पसंद हों, जिनके लिए आप लगातार काम कर रहे हैं.


मुझे वायनाड ने जो दिया उसे शब्दों में बयां करना कठिन है 
इस साल के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड और रायबरेली दोनों सीटें जीती थीं, लेकिन उन्होंने रायबरेली सीट रखने का फैसला किया, जिससे वायनाड में उपचुनाव की संभावना बनी. राहुल ने अपनी बहन का सपोर्ट में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "मुझे लगता है कि आप सभी उस रिश्ते को समझते हैं, जो मैंने वायनाड के लोगों के साथ बिताया है. वायनाड ने जो मुझे दिया है उसे बताना मेरे लिए काफी मुश्किल है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को याद दिलाना चाहूंगा कि वायनाड देश का एकमात्र निर्वाचन क्षेत्र है, जहां दो सांसद हैं. एक आधिकारिक और एक अनौपचारिक. ये दोनों सांसद मिलकर वायनाड की जनता के लिए काम करेंगे. 


ये भी पढ़ें: 'ऐसे मुकदमों को सुनने लगे तो आ जाएगी बाढ़', यूपी-उत्तराखंड और राजस्थान में बुलडोजर एक्शन पर बोला सुप्रीम कोर्ट