Wayanad Landslide: केरल के वायनाड में भूस्खलन की वजह से 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं. सेना और NDRF की टीमें लगातार बचाव कार्य कर रही हैं.


केरल में अभी भी खतरा पूरी तरह से तला नहीं है. अथिरापल्ली झरने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में झरने का प्रवाह देख कर किसी की भी रूह कांप सकती है. 


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 


राजा रामासामी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे उन्होंने अथिरापल्ली झरने का अभी का वीडियो और तीन साल पुराना वीडियो शेयर किया है. इन दोनों ही वीडियो में झरने का प्रवास बहुत अलग-अलग हैं. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'केरल में बारिश के कारण उत्तरी केरल, वायनाड क्षेत्र में भारी भूस्खलन और बाढ़ आ गई है.20 लोगों की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका.   


 






कोझिकोड जिले का एक और वीडियो आया था सामने


इससे पहले, उत्तरी केरल के कोझिकोड जिले का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक बस चालक दोनों तरफ से तेज पानी से घिरा हुआ है और वाहन को पुल के ऊपर ले जा रहा है.क्लिप में यह भी दिखाया गया है कि कैसे बारिश ने राज्य में तबाही मचाई है. बता दें कि वायनाड भूस्खलन में सैकड़ों लोगों की मौत के बाद राज्य में दो दिवसीय शोक के मद्देनजर केरल सरकार सचिवालय में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया है. 


बचाव कार्य शुरू हुए


वायनाड में बचाव कार्य शुरू हो गए हैं. इससे पहले NDRF कमांडर अखिलेश कुमार ने अपने बयान में कहा था, 'अभी हम 10 मिनट में बचाव कार्य शुरू कर रहे हैं. यहां कई गांवों में हमारी टीम जा रही है. कई घरों में लोगों के फंसे होने की आशंका है. कल रात हमने करीब 70 लोगों को बचाया है. मौसम खराब होने के कारण हमें बचाव कार्य रात में रोकना पड़ा. अगर यहां आगे तेज बारिश होती है तो खतरा बढ़ सकता है. '


मल्लिकार्जुन खरगे ने कही ये बात 


कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'हम सबने वायनाड की स्थिति को गंभीरता से लिया है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा वहां जाने वाले हैं. हमारी पार्टी के सभी कार्यकर्ता वहां पुनर्वास के लिए जुटे हुए हैं. यह बहुत बड़ी दुखद घटना है. यह राष्ट्रीय आपदा है और इसपर सभी लोगों को मिलकर काम करना चाहिए. हमने यह मुद्दा कल राज्यसभा में भी उठाया था.'