Wayanad Landslide LIVE: वायनाड में अब तक 167 लोगों की मौत, अभी भी जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
Kerala Wayanad Landslide LIVE: भूस्खलन की चपेट में आकर घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया. मंगलवार तड़के करीब एक बजे मुंडक्कई टाउन में तो सुबह करीब 4 बजे चूरल माला में अचानक से भूस्खलन हुआ.
वायनाड में राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है. लैंडस्लाइड वाली जगह पर सेना बचाव कार्य में जुटी हुई है. अब तक वायनाड की इस भयंकर प्राकृतिक त्रासदी में 167 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है.
भारतीय सेना केरल के लैंडस्लाइड प्रभावित इलाके में एनडीआरए, भारतीय वायुसेना, कोस्ट गार्ड, नौसेना और केरल के स्थानी प्रशासन के साथ मिलेकर बचाव कार्य चला रही है. एडीजीपीआई ने ट्वीट कर बताया, एक हजार से ज्यादा प्रभावित लोगों को बचा लिया गया है. राज्य प्रशासन के कंट्रोल रूम के साथ एक कंट्रोल सेंटर भी मेपड्डी में बनाया गया है. सेना के मुताबिक अभी भी बचाव कार्य जारी है.
केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा कि वायनाड लैंडस्लाइड के पहले कोई रेड अलर्ट नहीं दिया गया था. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के दावों पर जवाब देते हुए कहा कि ये समय आरोप प्रत्यारोप का नहीं है.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंदा बोस केरल के वायनाड पहुंचे हैं. यहां उन्होंने लैंडस्लाइड प्रभावित लोगों से मुलाकात की. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल वायनाड के रिलीफ कैंप में पहुंचे और प्रभावितों से बातचीत की.
वायनाड जल प्रलय पर केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा," कैबिनेट मीटिंग ने स्थिति का जायजा लिया है. हम आदिवासी परिवारों को रिलोकेट कर रहे हैं और जो वहां से जाने को राजी नहीं हैं, उन्हें खाना उपलब्ध करा रहे हैं. बचाव कार्य के तहत 1592 लोगों को बचा लिया गया है. फिलहाल वायनाड जिले में 82 रिलीफ कैंप हैं."
वायनाड की आपदा पर जानकारी देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "NDRF राज्य में जा सकती है, लेकिन उसे तैनात करने का काम कलेक्टर के आदेश से ही होता है. जैसे ही कलेक्टर ने सुबह हमें ग्रीन सिग्नल दिया वैसे ही NDRF और सेना वहां बचाव कार्य में जुट गई. आपदा प्रबंधन के मामले में सभी राज्य सरकारों से अनुरोध है कि वो उसका प्रयास करें और लोगों को हटाने का काण उन्हें करना चाहिए." उन्होंने कहा, "केरल की जनता को मैं आश्वासन देता हूं कि हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे."
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में कहा कि पहले ही केरल को मौसम विभाग की ओर से जानकारी दे दी गई थी. उन्होंने कहा, "18 जुलाई को ही पूर्वानुमान दिया था कि केरल के पश्चिम तटीय इलाके में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी. फिर 25 जुलाई को स्पेशिफिक कर के बहुत भारी बारिश की चेतावनी का पूर्वानुमान बताया गया था. 23 जुलाई को भी 8 NDRF के पूरे दल वहां भेज दिए थे. हमें मालूम था कि 23 जुलाई के आस-पास भारी बारिश के बाद जरूरत पड़ सकती है."
वायनाड जल प्रलय का मुद्दा नेता प्रतिपक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में भी उठाया. उन्होंने कहा कि वायनाड की इकोलॉजिकल परिस्थितियां कुछ ऐसी हैं, जिसके चलते बार-बार यहां ऐसी घटनाएं हो रही हैं. ये मुद्दा उठाकर राहुल गांधी ने सरकार से इस तरफ ध्यान देने और समस्या का कोई तकनीकी निदान निकालने की मांग की है.
केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन से तबाह हुए मुंडक्कई गांव में बुधवार सुबह बचाव अभियान फिर से शुरू किया गया. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अभियान के दौरान कई क्षतिग्रस्त मकानों के मलबे में दबे शवों को उसी अवस्था में बाहर निकाला गया, जिस अवस्था में वह दुर्घटना के वक्त घर में थे. बचाव दल ने कुछ शवों को बैठे और लेटे हुए अवस्था में क्षतिग्रस्त घरों से बाहर निकाला, जो ह्रदय विदारक था.
केरल में सरकारी स्कूलों के छात्र राहत शिविरों में भूस्खलन से बचे लोगों को भोजन और अन्य आपूर्ति पहुंचाने में जुटे हुए हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक ये छात्र एसएसएस और एनसीसी कार्यक्रमों का हिस्सा हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "पूर्व चेतावनी प्रणाली के तहत, 23 जुलाई को मेरे निर्देश पर, 9 एनडीआरएफ टीमों को यह देखते हुए केरल भेजा गया कि भूस्खलन हो सकता है. केरल सरकार ने क्या किया? क्या लोगों को शिफ्ट किया गया? और अगर उन्हें स्थानांतरित कर दिया गया तो उनकी मृत्यु कैसे हुई? प्रारंभिक चेतावनी की परियोजना 2016 में शुरू हुई और 2023 तक, भारत के पास सबसे आधुनिक प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली थी. 7 दिन पहले भविष्यवाणी करने वाले केवल 4 देश हैं और भारत उनमें से एक है."
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वायनाड भूस्खलन में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा, ''शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. मैं देश के लिए कुछ स्पष्ट करना चाहता हूं. वे पूर्व चेतावनी की बात करते रहे. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि 23 जुलाई को भारत सरकार ने केरल सरकार को घटना से 7 दिन पहले एक प्रारंभिक चेतावनी दी थी और फिर 24 और 25 जुलाई को भी पूर्व चेतावनी दी गई थी. इसके बाद 26 जुलाई को चेतावनी दी गई थी कि 20 सेमी से अधिक की भारी वर्षा होने की संभावना है और भूस्खलन की संभावना भी बनी हुई है. सरकार को बताया गया था कि कीचड़ पैदा हो सकता है और इसमें लोगों की जान जा सकती है. अब केंद्र सरकार की पूर्व चेतावनी प्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं. सरकार ने 2014 के बाद पूर्व चेतावनी प्रणाली के लिए 2000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं."
आईएमडी ने मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है. पथनमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर और पलक्कड़ के लिए 'येलो' अलर्ट जारी हुआ है. तिरुवनंतपुरम और कोल्लम के लिए बारिश की कोई चेतावनी नहीं है.
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन गुरुवार (1 अगस्त) को वायनाड का दौरा करने वाले हैं. वह भूस्खलन प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे और हालात का जायजा लेंगे. आज उन्होंने वायनाड को लेकर एक बैठक भी की थी.
केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) के अनुरोध के आधार पर, दक्षिणी नौसेना कमान ने एझिमाला में आईएनएस जमोरिन से 68 कर्मियों की एक आपदा राहत टीम को भूस्खलन प्रभावित स्थल पर भेजा है. टीम में स्किल कर्मी और मेडिकल टीम शामिल है, जो जरूरी सामान को लेकर वहां पहुंची है. अतिरिक्त टीम को स्टैंडबाई पर रखा गया है.
वायनाड में हुए भूस्खलन हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मृतकों की संख्या बढ़कर 172 हो गई है.
भारतीय तटरक्षक बल वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित लोगों के लिए बचाव और राहत कार्यों में सक्रिय रूप से लगा हुआ है. आईसीजी आपदा राहत टीम कोच्चि और बेपोर मौके पर तैनात है और लोगों की मदद कर रही है.
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने तिरुवनंतपुरम में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यालय में वायनाड में चल रहे बचाव अभियान की समीक्षा के लिए बैठक की. सीएम लगातार हालात का जायजा ले रहे हैं. मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 167 हो गया है.
वायनाड भूस्खलन में जाने गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 158 हो गई है. राज्य के स्टेट रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने इसकी जानकारी दी है. रेस्क्यू ऑपरेशन मंगलवार से ही जारी है.
केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने कल उस क्षेत्र का जायजा लिया जहां भूस्खलन हुआ था और राहत शिविरों में पीड़ितों से मुलाकात की. उन्हें घटनास्थल पर जाकर हालात का जायजा लेते हुए भी देखा गया.
वायनाड में खोज और बचाव अभियानों को लेकर ब्रिगेडियर अर्जुन सेगन ने बताया, यह घटना रात लगभग 2-2.30 बजे हुई थी. बचाव अभियान कल सुबह से जारी है. कल खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा आई. आज हालात काफी बेहतर हैं और बारिश नहीं हो रही है. हमारे पास सेना, एनडीआरएफ, नौसेना, राज्य पुलिस और वन विभाग के साथ-साथ स्थानीय स्वयंसेवकों के लगभग 500 से 600 बचावकर्मी हैं. हम उस पुल को फिर से खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं, जो बह गया था.
ब्रिगेडियर ने कहा, हम लोग जितना जल्दी हो सकता है, उतनी जल्दी उठने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि इंजीनियर्स और जेसीबी जैसी मशीनों को रेस्क्यू के काम में लगाया जा सके. मलबे की खुदाई मैनुअल तरीके से भी की जा रही है. सुबह तक मृतकों का आंकड़ा 150 के पार चला गया है. बड़ी संख्या में लोगों को जीवित भी बचाया गया है. खोजी कुत्ते, बेहतर पुल बनाने वाले उपकरण, सेना की टुकड़ी और मेडिकल टीमें आ रही हैं. हम जो करने जा रहे हैं, उसके लिए तैयार हैं.
बचाव अभियान के लिए एझिमाला नौसेना अकादमी की 60 टीमें चूरलमाला पहुंची हैं. लेफ्टिनेंट कमांडेंट आशीर्वाद के नेतृत्व में एक टीम पहुंच गई है. इस ग्रुप में 45 नाविक, पांच अधिकारी, 6 फायर गार्ड और एक डॉक्टर हैं. केरल जनसंपर्क विभाग ने इसकी जानकारी दी है.
वायनाड के चूरलमाला में चल रहे खोज और बचाव अभियान में डॉग स्क्वाड शामिल हुआ है. यहां कल हुए भूस्खलन में 151 लोगों की जान चली गई है.
वायनाड भूस्खलन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "हम सभी ने वायनाड की स्थिति को बहुत गंभीरता से लिया है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वहां का दौरा करने वाले हैं. पार्टी कार्यकर्ता वहां लोगों को शेल्टर्स में ले जा रहे हैं. ये एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और एक राष्ट्रीय आपदा है. हमने इस मुद्दे को उठाया है. राज्यसभा के सभापति और सरकार की ओर से जेपी नड्डा ने आश्वासन दिया है कि राहत, चिकित्सा सहायता और मुआवजा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी."
भारतीय सेना ने बताया है कि बुधवार को वायनाड भूस्खलन के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में क्या-क्या किया जाना है. सेना ने कहा कि सभी छह टुकड़ियां एनडीआरएफ और नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर बचाव अभियान को अंजाम देंगी. मीपाडी - चूरलमाला रोड पर एक पुल का निर्माण शुरू होगा. ब्रिगेडियर सीगन और ईटीएफ कमांडर के जरिए हवाई टोही की योजना बनाई गई है. हवाई टोही और नागरिक प्रशासन की जरूरतों के आधार पर अतिरिक्त संसाधनों की जरूरत का आकलन किया जाएगा.
भारतीय वायु सेना के सी-17 ग्लोबमास्टर को हिंडन भारतीय वायुसेना (आईएएफ) स्टेशन, गाजियाबाद (यूपी) में ब्रिजिंग स्टोर्स के साथ लोड किया जा रहा है. डीएससी सेंटर, कन्नूर और 122 टीए बटालियन की चार टुकड़ियां एनडीआरएफ और राज्य बचाव टीमों के साथ वायनाड संयुक्त बचाव अभियान चला रही हैं. लगभग 1,000 व्यक्तियों को बचाया गया है और लगभग 70 मृत व्यक्तियों के शवों को बरामद किया गया है.
वायनाड भूस्खलन के बाद पीड़ितों को याद करने के लिए राज्य में दो दिवसीय शोक का ऐलान किया गया है. इस मौके पर केरल सरकार सचिवालय में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका हुआ है.
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज का बुधवार (31 जुलाई) को मल्लपुरम जिले में एक्सीडेंट हो गया. वायनाड जाते वक्त वीना जॉर्ज की गाड़ी मलप्पुरम जिले के मंजेरी के पास एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय पुलिस ने बताया कि इस एक्सीडेंट में केरल की स्वास्थ्य मंत्री को मामूली चोटें आई हैं और उनका मंजेरी मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है.
एनडीआरएफ कमांडर अखिलेश कुमार ने कहा, "हमने कल मुंडक्कई गांव से घायल पीड़ितों को बचाया. हमें डर है कि पीड़ित ढही हुई इमारतों में फंसे हो सकते हैं. कल रात 10 बजे तक हमने 70 लोगों को बचाया, जिसके बाद खराब मौसम और बारिश के कारण हमें रुकना पड़ा." उन्होंने कहा, "कई टीमें राहत-बचाव का काम कर रही हैं, इसलिए हम मौतों की सटीक संख्या नहीं दे सकते. हम केवल उन शवों के बारे में जानते हैं जिन्हें हमारी टीम ने बरामद किया. लोगों को नदी के दूसरी ओर एक रिसॉर्ट और एक मस्जिद में आश्रय दिया गया है. बारिश अभी भी हो रही है, इसलिए एक और भूस्खलन की संभावना है."
वायनाड में हुए भूस्खलन की वजह से 151 लोगों की मौत हुई है. इसे लेकर केरल में दो दिवसीय शोक का ऐलान किया गया है. पीड़ितों को केरल विधानसभा में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुकाया गया है.
बचाव अभियान के दूसरे दिन की प्रादेशिक सेना की 122 इन्फैंट्री बटालियन के सैनिक अपने शेल्टर्स से मेप्पाडी और वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए रवाना हो रहे हैं. इन सभी सैनिकों के रुकने की व्यवस्था स्कूलों में की गई है.
केरल के वायनाड में आए भूस्खलन की वजह से अभी तक 151 लोगों की मौत हो चुकी है. वायनाड के चूरमाला में एक बार फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत हो चुकी है. सेना और एनडीआरएफ को लोगों की मदद के लिए जाते हुए देखा गया है.
वायनाड भूस्खलन को लेकर आज का बचाव अभियान समाप्त हो गया है. कल सुबह से तलाश शुरू होगा. मरने वालों की संख्या 126 हो गई है. करीब 800 लोगों को बचाया गया.
केरल के वायनाड में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 123 हो गई है. इस बात की जानकारी सरकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई.
एनडीआरएफ के एसआई संजय सोनी ने कहा, "आज सुबह तलाशी अभियान शुरू हुआ. हमने तलाशी अभियान चलाया और कुछ क्षत-विक्षत शव और उनके अंग बरामद किए. कल सुबह सात बजे अभियान फिर से शुरू होगा. तीन क्षत-विक्षत शव और कुछ अंग बरामद किए गए हैं. हम उस क्षेत्र में तलाशी लेने जा रहे हैं जो आज हमने जिस क्षेत्र में तलाशी ली थी, उससे करीब 78 किलोमीटर आगे है."
केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कहा, "केरल बैंक ने पहले ही CMDRF में 50 लाख रुपये का योगदान दिया है. सिक्किम के मुख्यमंत्री ने 2 करोड़ रुपये और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने 5 करोड़ रुपये की सहायता देने का वादा किया है. वायनाड में आई आपदा के जवाब में, राज्य ने दो दिनों का आधिकारिक शोक घोषित किया है. सार्वजनिक कार्यक्रम और समारोह स्थगित कर दिए गए हैं. हम अनुरोध करते हैं कि शोक अवधि के दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया जाए."
वायनाड लैंडस्लाइड मामले को लेकर राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि केंद्र सरकार इस आपदा से पीड़ित लोगों के लिए हरसंभव मदद कर रही है. उन्होंने कहा कि बचाव और तलाशी अभियान के लिए एनडीआरएफ की दो टीमें, सेना की दो टुकड़ियां और वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं.
वायनाड भूस्खलन में अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है. बचाव अभियान जारी है और 80 शव बरामद किए जा चुके हैं.
केरल में आधिकारिक शोक की घोषणा की गई है. आज और कल शोक रहेगा. राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. राज्य सरकार के आधिकारिक कार्यक्रम और समारोह आज और कल स्थगित कर दिए गए हैं.
सरकार ने सेना से वायनाड में बचाव अभियान के लिए सेना के डॉग स्क्वायड को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. सरकार के अनुरोध के अनुसार मेरठ आर. वी.सी. से पहुंचेगा सेना का डॉग स्क्वायड. खोज में फॉरेस्ट का ड्रोन भी शामिल होगा.
वायनाड भूस्खलन में 60 लोगों के मारे जाने के बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कल यानि बुधवार (31 जुलाई) को वायनाड का दौरा करेंगे.
केरल के कोझिकोड में भारी बारिश की वजह से नहरें उफान पर हैं, सड़कें जलमग्न हैं. घरों में भी पानी घुस गया है. वायनाड में भी भूस्खलन की वजह से काफी ज्यादा नुकसान हुआ है.
कोझिकोड जिले के विलनगाड इलाके में भूस्खलन से एक व्यक्ति लापता हो गया है. एनडीआरएफ के नेतृत्व में तलाशी अभियान जारी है. भूस्खलन ने मलयंगड पुल को नष्ट कर दिया और नदी के किनारे के चार घरों को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया. परिणामस्वरूप, 15 परिवार अलग-थलग पड़ गए हैं. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. नदी किनारे के निवासियों को वहां से हटा दिया गया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की और वायनाड के हालात का जायजा लिया. गृह मंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि भारतीय वायुसेना ने केरल सरकार और एनडीआरएफ अधिकारियों के साथ समन्वय करके वायनाड में बचाव और राहत कार्यों के लिए एक-एक Mi-17 और ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर तैनात किया है.
वायनाड लैंडस्लाइड मामले में अब तक 60 लोगों की मौत हुई है. NDRF, थल सेना, वायुसेना समेत राज्य की तमाम एजेंसियां रेस्क्यू में जुटी हैं.
वायनाड में मंगलवार तड़के आए भूस्खलन की वजह से अभी तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है. ये आंकड़ा बढ़ता ही जा रही है.
लोकसभा में राहुल गांधी ने वायनाड में आए भूस्खलन का जिक्र किया. उन्होंने कहा, "आज सुबह-सुबह, वायनाड कई विनाशकारी भूस्खलन की चपेट में आया. 40 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. मुंडक्कई गांव का संपर्क टूट गया है और त्रासदीकी वजह जानमाल की विनाशकारी हानि और व्यापक क्षति का आकलन अभी तक नहीं किया जा सका है. मैंने रक्षा मंत्री और केरल के मुख्यमंत्री से बात की है."
उन्होंने कहा, "मैं केंद्र सरकार से बचाव और चिकित्सा देखभाल के लिए हर संभव सहायता देने, मृत लोगों को मुआवजा तुरंत जारी करने का अनुरोध करता हूं. अगर मुआवजा बढ़ाया जाता है तो अच्छा होगा. सबसे जरूरी परिवहन और संचार लाइनों को बहाल करना है. जल्द से जल्द राहत स्थापित करना और प्रभावित परिवारों के पुनर्वास का रोडमैप तैयार करना भी जरूरी है.."
राहुल ने कहा कि अभी भी वायनाड और पश्चिमी घाट के कई इलाकों में भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है.हमारे देश में पिछले कुछ वर्षों में भूस्खलन में चिंताजनक वृद्धि देखी गई है. पारिस्थितिक रूप से नाजुक क्षेत्र में प्राकृतिक आपदाओं की बढ़ती आवृत्ति को संबोधित करने के लिए भूस्खलन-संभावित क्षेत्रों के मानचित्रण और उन्हें रोकने के उपाय और एक कार्य योजना बनाने की तत्काल जरूरत है.
वायनाड भूस्खलन को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "यह बहुत गंभीर स्थिति है. मैं आशा और प्रार्थना करता हूं कि अधिक जिंदगियां खतरे में न पड़ें. हमें तत्काल जमीनी स्तर पर कार्रवाई करने की जरूरत है."
वायनाड में भूस्खलन के बाद बचाव अभियान के लिए एझिमाला से नौसेना की एक टीम पहुंचने वाली है. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार नौसेना की मदद का अनुरोध किया गया है. वायनाड में पिछले 24 घंटे में 372 एमएम बारिश हुई है.
वायनाड में आए भूस्खलन में अब तक 49 लोगों की मौत हो चुकी है. रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीम ने 49 शव बरामद किए हैं. 74 लोगों को बचाया गया है, जबकि कई लोगों के लापता होने की जानकारी है.
सेना के जवानों की एक टीम खोज और बचाव अभियान चलाने के लिए कन्नूर से भूस्खलन प्रभावित वायनाड के लिए रवाना हो गई है. एनडीआरएफ के साथ-साथ सेना को रेस्क्यू ऑपरेशन का जिम्मा दिया गया है.
वायनाड भूस्खलन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 43 हो गई है. मेडापी के अस्पतालों में 35 शव रखे गए हैं. नीलांबुर और मनचेरी अस्पतालों में 8 शव हैं. नीलांबुर पोथुकल में चलियार में 11 शव तैरकर आए हैं. मल्लपुरम में भी 4 शव तैरते हुए देखे गए हैं.
एनडीआरएफ के डीजी पीयूष आनंद ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम वायनाड भूस्खलन स्थल पर पहुंच गई है, तीन अन्य टीमें रास्ते में हैं. अब तक उन्होंने 74 लोगों को निकाला है, 16 शव बरामद किए हैं और एक व्यक्ति को जीवित बचाया है. ये वायनाड की मौजूदा स्थिति है.
केरल सरकार की तरफ से वायनाड भूस्खलन में जाने गंवाने वाले लोगों की संख्या बताई गई है. अभी तक भूस्खलन की चपेट में आकर 43 लोगों की मौत हुई है.
राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे ने वायनाड में हुई भूस्खलन की घटना का जिक्र किया. राज्यसभा में विपक्ष की तरफ से मांग की जा रही है कि इस मुद्दे पर केरल से जुड़े हुए सांसदों को बोलने का मौका दिया जाना चाहिए.
केरल के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार खोज और बचाव प्रयासों के लिए पुलिस ड्रोन और डॉग स्क्वायड को तैनात किया जाएगा. भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में बचाव कार्यों और संबंधित गतिविधियों के लिए वायनाड में एक आर्मी इंजीनियरिंग ग्रुप को तत्काल तैनात किया जाएगा. पुल ढहने के बाद वैकल्पिक व्यवस्था लागू करने के लिए बेंगलुरु से मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप (एमईजी) मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) पहुंचेगा.
वायनाड में मंगलवार को हुए भूस्खलन में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है और ये आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.
केरल के मंत्री ए.के. ससींद्रन ने मेप्पाडी अस्पताल में वायनाड भूस्खलन में घायलों से मुलाकात की. उन्होंने उनका हालचाल जाना और मदद का आश्वासन दिया. भूस्खलन में 24 लोगों की मौत हुई है.
वडकारा से कांग्रेस सांसद शफी परम्बिल ने बताया कि विलांगाडु की ओर हुए भूस्खलन की वजह से मलयंगाडु पुल बह गया है. चार घरों को इसकी वजह से नुकसान पहुंचा है और 12 परिवार पुल टूटने से फंसे हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति लापता है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से बात की और उनसे भूस्खलन प्रभावित केरल के वायनाड में सहायता और बचाव के लिए फोर्स जुटाने को कहा है. सेना की टीमें मैदान पर पहुंच चुकी हैं.
- एनडीआरएफ, फायर फोर्स टीम, पुलिस और रेवेन्यू टीम मौके पर मौजूद है.
- भूस्खलन की चपेट में आए 101 लोगों को बचाया गया है. दो लोग अभी भी गायब हैं.
- कालपेट्टा के सेंट मेरी स्कूल में लोगों की मदद के लिए शिविर लगाया गया है.
- मेडिकल टीम, एंबुलेंस, खाना औक कपड़े की शिविर में व्यवस्था की गई है.
- मोबाइल फ्रीजर की जरूरत पड़ सकती है, जिसे मंगाया जा रहा है.
- रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए कालीकट से बड़ी लॉरी मंगाई जा रही है.
- 15 से 20 नावों की जरूरत पड़ सकती है, जिसकी व्यवस्था की जा रही है.
- बड़ी टॉर्च भी मंगवाई हैं, ताकि लोगों को ढूंढने में आसानी हो.
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वायनाड जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज हमारे लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखी दिन है. वायनाड में एक के बाद एक आपदाएं हो रही हैं. मैंने राहुल गांधी को घटना की जानकारी दी है. उन्होंने तुरंत जिला कलेक्टर को फोन किया और फिर मुख्यमंत्री को फोन लगाया. उन्होंने मुख्यमंत्री को अपनी तरफ से किसी भी चीज की जरूरत पड़ने पर पूरा सहयोग देने की पेशकश की.
वेणुगोपाल ने आगे बताया कि राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी बात की है. राजनाथ ने भी पूरी तरह से सहयोग का आश्वासन दिया है. यह एकजुटता का समय है. हमें मिलकर काम करना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का जीवन सुरक्षित रहे. हम वायनाड जाने की योजना बना रहे हैं. राहुल और प्रियंका भी वायनाड जा सकते हैं.
वायनाड में हुए भूस्खलन को लेकर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है, "मुझे पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना है. मुझे बताया गया है कि अभी तक हमारी टीमें भारी बारिश की वजह से भूस्खलन स्थल तक नहीं पहुंच पाई हैं और नदी ने अपना रास्ता बदल लिया है."
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि केरल के वायनाड के कुछ हिस्सों में भूस्खलन के कारण लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
वायनाड आपदा के मद्देनजर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने आज राज्य सरकार के सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को स्थगित करने का आदेश दिया है. भूस्खलन में अभी तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई है.
वायनाड में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन हुआ है. इस बीच मौसम विभाग यानी आईएमडी की तरफ से केरल के चार जिलों को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने बताया है कि कोझिकोड, मल्लपुरम, वायनाड और कासरगोड में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी हुआ है. पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर और पलक्कड़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया है कि वायनाड में हुए भूस्खलन में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 70 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
वायनाड भूस्खलन पर केरल की मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज सुबह करीब 3 बजे यह हादसा हुआ.. अभी बचाव अभियान जारी है. हम अपने लोगों की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. अब तक हमें अलग-अलग अस्पतालों में 24 शव मिले हैं और कई घायल हैं, उनका इलाज चल रहा है. हमने स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग में कंट्रोल रूम खोले हैं. मुख्यमंत्री खुद राज्य में पूरी स्थिति पर नजर रख रहे हैं और निर्देश दे रहे हैं. हमने वायनाड में और दवाइयां भेजी हैं."
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस हादसे को लेकर एक्स पर लिखा, "केरल के वायनाड में भूस्खलन की घटनाओं से बहुत चिंतित हूं. एनडीआरएफ युद्ध स्तर पर खोज और बचाव अभियान चला रहा है. दूसरी टीम प्रतिक्रिया अभियान को और मजबूत करने के लिए रवाना हो गई है. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंन एक्स पर लिखा, "केरल के वायनाड में हुए भीषण भूस्खलन में लोगों की मौत से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और बचाव कार्यों की सफलता के लिए प्रार्थना करती हूं."
केरल लैंडस्लाइड हादसे में अब तक 23 लोगों की मौत की खबर.
बैकग्राउंड
Kerala Landslide LIVE Updates: केरल के वायनाड जिले में सोमवार देर रात से शुरू हुई बारिश इलाके के लोगों के लिए बड़ी आफत लेकर आई. यहां भारी बारिश के बाद मंगलवार तड़के (30 जुलाई 2024) भूस्खलन होने से मेप्पडी, मुंडक्कई टाउन और चूरल माला में सैकड़ों लोग उसमें दब गए. इस हादसे में अभी तक 167 लोगों की मौत हुई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भूस्खलन हादसे पर दुख जताया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भूस्खलन की चपेट में आकर घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया गया है कि मंगलवार तड़के करीब एक बजे मुंडक्कई टाउन में पहला भूस्खलन हुआ. मुंडक्कई में बचाव अभियान चल ही रहा था कि सुबह करीब 4 बजे चूरल माला में एक स्कूल के पास दूसरे भूस्खलन की सूचना मिली. एक शिविर के रूप में चल रहे स्कूल और आस-पास के घरों और दुकानों में भूस्खलन के चलते पानी और कीचड़ भर गया. फिलहाल दोनों जगहों पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है. पीएम मोदी ने भूस्खलन में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. पीएम मोदी ने खुद राहत कार्यों पर नजर रख रहे हैं. उन्होंने केरल के सीएम पिनारई विजयन से बात की और केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. पीएम ने राहत कार्यों की स्थिति जानने के लिए केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी बात की है.
वर्तमान में केरल में मौसम विभाग की तरफ से भारी बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. इसकी वजह से राहत एवं बचाव कार्य में बाधा पैदा हो रही है. नीचे दिए गए कार्ड्स में आप केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन से जुड़े सभी अपडेट्स पढ़ सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -