Rain In India: उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में बीते 24 घंटों में हुई जोरदार बारिश से जलभराव के साथ-साथ जानमाल को भी नुकसान हुआ है. दिल्ली-एनसीआर में बुधवार (31 जुलाई 2024) को हुई बारिश में वीआईपी समेत कई इलाकों में पानी भर गया. इसका नतीजा ये हुआ कि देर रात तक कई इलाकों में जाम की स्थिति बनी रही.


दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब में भी बारिश के कारण कई लोगों की मौत भी हुई है. वहीं दक्षिण के राज्य केरल में बारिश से आई तबाही को लेकर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने गुरुवार (1 जुलाई 2024) को एक बैठक बुलाई.


बारिश से दिल्ली का बड़ा हिस्सा जलमग्न


दिल्ली एनसीआर में तेज बारिश की वजह से गुरुवार को भी कई रास्तों पर यातायात का आवाजाही नहीं हो सकी. दिल्ली सरकार ने बारिश को लेकर सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान भी किया है. भारी बारिश से शहर का बड़ा हिस्सा जलमग्न हो गया, जिस वजह से नाले में डूबकर तीन लोगों की मौत हो गई. मौसम विभाग ने दिल्ली के लोगों को घर के अंदर रहने, खिड़कियां और दरवाजे बंद रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.


बादल फटने से 5 की मौत कई लापता


हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की वजह से कई घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में करीब 50 व्यक्ति लापता हैं. भारी बारिश के कारण राज्य के कई मकान, पुल और सड़कें पानी में बह गई. हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश, गरज के साथ छींटे और बिजली गिरने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.



बारिश की वजह से यूपी में नदियां उफान पर


उत्तराखंड में भारी बारिश से क्षतिग्रस्त रास्तों को देखते हुए केदारनाथ यात्रा स्थगित कर दी गयी. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य के अलग-अलग स्थानों पर बारिश से जुड़ी घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई तो वहीं कई अन्य घायल भी हैं. उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश का कहर जारी है.


मूसलाधार बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है तो वहीं कई नदियां उफान पर है. आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, लखनऊ, महराजगंज में भारी बारिश के बाद जलभराव की स्थिति देखी गई. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर राज्य के 12 जिलों में अलर्ट जारी किया है.



राजस्थान-पंजाब में सड़कें पानी से लबालब


राजस्थान में झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बन गई. निचले इलाके के आस-पास के रास्तों पर सड़कें पानी से लबालब भर गई हैं, जिससे लोगों का आवाजाही में समस्याएं हो रही है. हरियाणा में लगातार मूसलाधार बारिश के कारण अंबाला में कई लोगों के घर में पानी घुस गया.


पंजाब के बठिंडा के निचले इलाकों में लगातार हो रही बारिश से कई फीट पानी जमा हो गया. यहां के प्रमुख इलाके जैसे माल रोड, अमरीक सिंह रोड, सिरकी बाजार, पावर हाउस रोड और मानसा रोड अंडर ब्रिज जलभराव की चपेट में है. 



वायनाड में भारी बारिश से आई त्रासदी में 291 लोगों की मौत हो गई है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने घोषणा की है कि पिछले तीन दिनों से भूस्खलन में फंसे सभी जीवित लोगों को बचा लिया गया है. सेना, नौसेना और एनडीआरएफ सहित 1600 बचावकर्मियों को रेस्क्यू कार्य में लगाया गया था.


ये भी पढ़ें : Bharat Bhushan Arrested: कांग्रेस नेता भारत भूषण को ईडी ने किया गिरफ्तार, जानें किस मामले में लिया एक्शन