Wayanad Landslides: केरल (Kerala) के वायनाड से भूस्खलन (Landslide) की डराने वाली कई वीडियो सामने आई हैं. सोशल मीडिया पर वायरल (Viral on Social Media) ये वीडियो काफी भयावह है और तबाही का मंजर बताने के लिए काफी हैं. वायरल वीडियो में सड़कों और संपत्तियों का विनाश दिखाई दे रहा है. 


न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) के मुताबिक केरल के वायनाड में भूस्खलन (Wayanad Landslides) से 89 लोगों की मौत हुई है. केरल राजस्व मंत्री (Kerala Revenue Minister) के कार्यालय ने जानकारी दी कि हादसे में 116 लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों की मानें तो करीब 250 लोगों को बचाया गया है और उन्हें अस्थायी आश्रयों में रखा गया है. 


पानी में बही कारें


वायरल वीडियो (Viral Video) में सड़कों, वाहनों, संपत्तियों और पेड़ों को हुए नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकता है. बाढ़ (Flood) के पानी में कार भी बहती हुई दिखाई दे रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जमील मलिक (jamilmalek21) नाम के यूजर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक जीप उखड़े हुए पेड़ों के बीच फंसी हुई है. 


 









कई शव तैरते दिखे


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मलप्पुरम में चालियार नदी में कई शव तैरते हुए दिखते दिखे. केरल कांग्रेस (Congress Kerala) ने भी कुछ तस्वीरें पोस्ट की जिसमें भारी संख्या में टूटे हुए पेड़ दिखाई दे रहे हैं. वहीं घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य (relief and rescue operations) भी दिखाई दे रहा है. तबाही का मंजर भी इन तस्वीरों में दिखाई दे रहा है. 


 









युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी


केरल के वायनाड में भूस्खलन से हुई तबाही के बाद बचाव कार्य जारी है. बचाव अभियान में अग्निशमन और बचाव, नागरिक सुरक्षा, एनडीआरएफ और स्थानीय आपातकालीन प्रतिक्रिया दल के लोग युद्धस्तर पर जुटे हुए हैं. एनडीआरएफ की एक अतिरिक्त टीम और कन्नूर डिफेंस सिक्योरिटी कॉर्प्स की दो टीमें भी वायनाड पहुंची हैं.


 






वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर, एक एमआई-17 और एक एएलएच भी बचाव अभियान में जुटे हैं. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि राज्य सरकार ने राहत और बचाव सहायता प्रदान करने के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. बताया गया कि राज्य सरकार लोगों की हरसंभव मदद करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.


ये भी पढ़ें: Kerala Landslides: नदी में तैरते शव, सड़कें-ब्रिज टूटे, 200 घर तबाह... केरल के वायनाड में भीषण लैंडस्लाइड